Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है. सभी पार्टियां और गठबंधन अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हैं. वहीं बिहार में भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल कई  उम्मीदवारों के हक में वोट मांगने के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर उतर गए है. इसी बीच बुधवार (29 मई) को राजधानी पटना से सटे परसा में वो एक चुनावी रैली में तेजप्रताप यादव के साथ प्रचार करने पहुंचे थे, जहां कुछ ऐसा हुआ कि खुद खेसारी लाल भी चौंक गए और अचानक तेज प्रताप का मुंह देखने लगे. तेज प्रताप ने खेसारी लाल यादव के साथ अपनी एक तस्वीर भी एक्स अकांउट पर शेयर की है.


तेज प्रताप ने सभा को संबोधित किया 


दरअसल लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप कब क्या करेंगे और और क्या बोलेंगे ये किसी को पता नहीं होता. उनके भाषणों में लालू यादव की झलक नजर आती है. परसा में  आयोजित सभा में वो भीड़ को संयम बरतने की सलाह दे रहे थे, उन्होंने कहा कि ये कलाकार आप ही के लिए ना आएं हैं. ऐसा माहौल बनाइएगा तो ये बीजेपी और आरएसएस वाले क्या कहेंगे कि आरजेडी वाला सब हल्ला गुल्ला करता है, इसलिए संयम से रहिए और खदेड़िये बीजेपी वालों को. 






'खदेड़िये बीजेपी वालों' को कहते समय तेजप्रताप इतना जोर से बोले कि उनके पास खड़े खेसारी लाल चौंक गए और तेजप्रताप की तरफ देखने लगे. फिर तुरंत वो मुस्कुराने लगे. वहां मौजूद और लोग भी तेज प्रताप के इतना जोर से चिल्लाने पर चौंक गए, फिर थोड़ी देर में ही सभी लोग हंसने लगे. बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में  प्रचार करने गुरुवार को खेसारी लाल यादव भी पहुंचे थे.


आखिरी फेज में एक जून को होगी वोटिंग


इस दौरान मंच पर खेसारी लाल यादव के साथ मीसा भारती के दोनों भाई तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव महागठबंधन के कई बड़े नेता दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत अन्य  लोग भी मौजूद थे. इससे पहले खेसारी लाल पवन सिंह के पक्ष में प्रचार करने काराकाट पहुंचे थे. बता दें कि आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा और आखिरी फेज में एक जून को बिहार की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 


ये भी पढ़ेंः Rape In Madhubani: मधुबनी में नाबालिग छात्रा हुई सात माह की प्रेग्नेंट, मदरसे में हेड मौलवी महीनों से कर रहा था रेप