Tejashwi Yadav On pm modi: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पीएम मोदी  (PM Modi) पर लगातार हमलावर हैं. उनका कहना है कि पीएम ने नौकरी, बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं करते हैं. एक बार फिर उन्होंने शुक्रवार (17 मई) को अपने एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लिखा है, "प्रधानमंत्री जी नकारात्मकता में इतने डूब चुके है कि विकास-निवेश और बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते?"


पीएम मोदी पर क्या बोले तेजस्वी यादव?


तेजस्वी यादव ने पीएम पर निशाना साधते हुए कविता की शक्ल में एक पोस्ट लिखी है. जिसमें लिखा है, वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पलायन और किसानों से लेकर बेटी, शिक्षा और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे तक पर मौन हैं. कुछ नहीं बोल रहे हैं. 






उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि पीएम नकारात्मकता डूब चुके हैं. विकास-निवेश और बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते हैं. 39 सांसद होने के बावजूद बिहार के किसी भी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ. सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं और फिर बिहार को दरकिनार कर देते हैं.  


तेजस्वी यादव ने लिखा है, "प्रधानमंत्री जी नकारात्मकता में इतने डूब चुके हैं कि विकास-निवेश और बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते? 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद देने के बावजूद मोदी सरकार ने बिहार के लिए क्या किया? ये 𝟓 वर्ष में सिर्फ़ चुनाव में वोट लेने आते है, उसके बाद बिहार को दरकिनार कर देते है"


चुनाव के 3 फेज की तैयारी जोरों पर 


बहरहाल चुनाव के समय में पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर हमला करके जनता को अपने पक्ष करना तो स्वाभाविक है, लेकिन इस बार जनता किस मूड में है और हवा का रुख किस ओर है ये तो चुनाव नतीजों के बाद ही पता चलेगा. 4 फेज का चुनाव हो चुका है बाकी बचे 3 फेज की तैयारी जोरों पर हैं.


तमाम नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं. अपने कामों को जनता तक पहुंचाने में लगे हैं. ताकि चुनाव में जनता का ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल हो सके, लेकिन आम लोगों के भी अपने स्थानीय मुद्दे हैं, परेशानी है, जतियता हावी है, अपने-अपने समीकरण है, आकलन हैं. अब किसकी बातों में कितना दम है ये तो समय ही बताएगा. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: kk पाठक के नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, जमुई के 26 प्रधानाध्यापकों के वेतन में कटौती, जानें क्या है मामला?