Hari Sahni On Mukesh Sahni: विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने पर बीजेपी मंत्री हरि सहनी ने शनिवार को उन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वह (मुकेश सहनी) किस परिस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़े हैं? यह बिहार की जनता समझ सकती है. उन्होंने आरजेडी पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार जंगलराज की उपाधि भी पा चुका है. 


'जाति के नाम पर राजनीति से उब गई जनता'


हरि सहनी ने कहा कि वीआईपी चीफ महागठबंधन में शामिल हुए हैं, लेकिन बिहार की जनता जाति के नाम पर राजनीति को झेलते झेलते ऊब चुकी है. अब लोग जात-पात के नाम पर नहीं बल्कि विकास और राष्ट्र के नाम पर मतदान करेंगे. इसमें बिहारवासी भी शामिल हैं. जब राष्ट्र और विकास की बात आती है तो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का नाम स्वत: पूरे बिहार नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों की जुबान पर आ जाता है.


मंत्री ने कहा कि "मतदान का नाम लेते ही लोग मोदी जी का नाम लेते हैं. इसलिए किसी खास व्यक्ति के किसी पार्टी में चले जाने पर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस बात का मुझे पूरा विश्वास और भरोसा है. वीआईपी प्रमुख को जब अपने समाज के नाम पर उपलब्धि मिली थी, मंत्रालय मिला था तब उन्होंने अपने समाज के लिए कौन सा काम किया? जिससे हमारे मछुआरे भाइयों, मत्स्य पालकों को पीड़ा हो कि वह चले गए अब हमारा क्या होगा? अगर उनकी कुछ उपलब्धि होती तो लोग चिंतन भी करते." 


नरेंद्र मोदी के किए गए कामों को भी गिनायाः 


हरि सहनी ने ये भी कहा कि हमारे प्रधानमंत्री 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास' कहते हैं तो इस समाज के विकास के लिए काम भी करते हैं, यह समाज हर हाल में बीजेपी एनडीए और नरेंद्र मोदी के साथ है. हरि सहनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस समाज के कैप्टन जय नारायण निषाद, अजय निषाद, नीलम सहनी, अशोक सहनी, अरुण सहनी को वाजिब हक दिया. मुझे भी मंत्री किसने बनाया बीजेपी ने ही बनाया. मल्लाह के बेटे को नेता प्रतिपक्ष किसने बनाया? इस समाज से जब विधायक चुने जाएंगे तो इस समाज के विषय की बात उठाएंगे ताकि उनका कल्याण हो.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'न्याय की बात करने वालों की पार्टी से क्यों भाग रहे लोग?' कांग्रेस से रविशंकर प्रसाद का सवाल