Manoj Jha Press Conference: पटना में राष्ट्रीय जनता पार्टी के कार्यालय में आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा और मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव का प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी और एनडीए पर जमकर निशाना साधा. सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य भवन से  अधिकारियों से बात कराई जा रही है. अधिकारियों को सचेत हो जाना चाहिए कि व्यवस्था और सरकार दोनों बदल रही है. मनोज झा ने कहा कि अगर कानून तोड़ने की कोशिश कीजिएगा तो इस बार पटना से लेकर दिल्ली तक बहुत प्रतिकार होगा. 


पीएम नरेंद्र मोदी पर क्या बोले मनोज झा


सांसद मनोज झा ने कहा कि छठे चरण का चुनाव 25 मई को होना है और पूरे भारत के साथ-साथ बिहार में बदलाव की हालत में जनता है. प्रधानमंत्री पर मनोज झा ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बोलते हैं कि आपका नल ले जाएगा, भैंस ले जाएगा, मंगलसूत्र छीन लेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ये भी कहा है कि भगवान ने उन्हें दूत बनाकर भेजा है. अगर हम लोग घर में बोलेंगे तो हमें डॉक्टर के पास ले जाया जाएगा, कहा जाएगा कि उनका दिमाग ठीक नहीं है. 


'प्रधानमंत्री का चुनाव हम लोग मिल बैठकर करेंगे'


छपरा कांड पर मनोज झा ने कहा कि सब कुछ का हिसाब होगा. सम्राट चौधरी के इस बयान पर कि राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड को लेकर रोहिणी आचार्य घूम रही हैं, मनोज झा ने कहा कि हमें पता है वह हताश हैं. ठंडा रहिए आपके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. मनोज झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन अगर सरकार में आती है तो प्रधानमंत्री का चुनाव हम लोग मिल बैठकर करेंगे. 


वहीं आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि गवर्नर हाउस से अधिकारियों को मुख्य सचिव तक को बात कराई जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों में लगातार हस्तक्षेप किया जा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कानून हाथ में ना ले. कानून से जो भी अधिकारी छेड़छाड़ करेगा, कानून उसे बख्शेगा नहीं और कानून का सामना करना पड़ेगा. 


ये भी पढ़ेंः मनोज झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन अगर सरकार में आती है तो प्रधानमंत्री का चुनाव हम लोग मिल बैठकर करेंगे.