Sanjha Utsav: नए साल पर पटना की शाम होगी सुहानी, मरीन ड्राइव पर खास है इंतजाम, पढ़ लीजिए ये खबर
Patna Sanjha Utsav: सांझा उत्सव 26 से 31 दिसंबर तक दीघा जेपी सेतु घाट पर आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में शहरवासियों को बिहार की समृद्ध विरासत और विविधता का अनुभव होगा.
Patna Municipal Corporation: पटना नगर निगम के जरिए नए साल पर आमजनों के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में 93 नंबर गंगा घाट को सजाया गया है. पटना नगर निगम ने पहली बार सांझा उत्सव मेले का आयोजन किया है. गंगा किनारे गुलाबी ठंड के बीच उत्साह की लहर एवं गीत संगीत के साथ लजीज व्यंजनों के साथ पटना की शाम सुहानी होने जा रही है. सांझा उत्सव 26 से 31 दिसंबर तक दीघा जेपी सेतु घाट पर आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में शहरवासियों को बिहार की समृद्ध विरासत और विविधता का अनुभव होगा.
मंत्री नितिन नवीन ने किया उद्घाटन
नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया और विधायक अरुण सिन्हा ने गुरुवार को मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान उप महापौर रेशमी कुमारी, नगर आयुक्त और कई गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि इस तरह के मेले से उद्यमियों का उत्साह वर्धन होगा. इन स्टॉल के माध्यम से कारीगरी को प्लेटफार्म भी मिलेगा. इसके साथ ही यह स्थल जो पिकनिक हब बना हुआ है. इसका भी रिवर फ्रंट डेवलप होगा. इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जल्द ही भविष्य में इसका लाभ मिलेगा.
नगर आयुक्त ने स्टॉल लगाने वाले उद्यमियों का उत्साह वर्धन किया. उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम शहरी महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु यह प्रयास किया जा रहा है. इससे आम जन भी लाभांवित एवं जागरूक हुए है. स्वच्छता एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर निगम की ये पहल है. इसके साथ ही पटना नगर निगम के कर्मियों एवं मेले में आए लोगों के लिए बोन फायर का भी इंतजाम किया गया है.
मेले में गीत संगीत, नृत्य, कला, और स्वादिष्ट व्यंजन के साथ पटनावासी गंगा किनारे पिकनिक का एक नया अनुभव प्राप्त करेंगे. गौरतलब है कि मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों और स्थानीय कारीगरों के कला की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके साथ ही कला के क्षेत्र से जुड़े पटना के कलाकारों को भी एक सांस्कृतिक मंच निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है. इसमें 70 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं.
कलाकारों के लिए ओपन स्टेज की व्यवस्था
पटना नगर निगम ने सांझा उत्सव के तहत पटना के स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने गीत संगीत, नृत्य हास्य एवं विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए ओपन स्टेज दिया जा रहा है, जहां वह स्लॉट बुक कर इन पांच दिनों में अपनी कला का प्रदर्शन भी कर सकते हैं. यह व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क है इसके लिए किसी तरह की कोई राशि नहीं दी जाएगी ना हीं उनसे ली जाएगी. मेले को सफल बनाने के लिए आमजनों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पार्किंग, शौचालय एवं निगम नीर इत्यादि की भी व्यवस्था मेला परिसर के पास है. विधि व्यवस्था के नियंत्रण के लिए पटना नगर निगम का कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, मेडिकल कैंप का भी मौजूद है.
ये भी पढ़ेंः Prashant Kishor: बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ कल पैदल ‘मार्च’ करेंगे प्रशांत किशोर, सरकार को दे दी ये चेतावनी