पटनाः राजधानी पटना में गुरुवार की देर शाम एक बार फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को आपसी रंजिश में अंजाम देने की बात कही जा रही है. घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला इलाके के महावीर वात्सल्य की बगल वाली गली से पूर्वी दीवार के नजदीक युवक और उसके कुछ साथियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. फिर युवक की छाती पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
युवक की पहचान पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला निवासी छोटू के रूप में की गई है. घटना के बाद हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंची. आनन-फानन में पुलिस ने कार्रवाई की और मौके से दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, छोटू के शव को पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए पीएमसीएच लेकर गई.
12 सौ रुपया लिया था कर्ज
घटना को लेकर कहा जा रहा है कि छोटू को नशे की लत थी. इस मामले में दो युवकों में एक का नाम झब्बू है जो एलसीटी घाट का रहने वाला है. बताया कि छोटू ने 12 सौ रुपये कर्ज लिया था लेकिन लौटा नहीं रहा था. इस कर्ज में दोस्ती में दरार आई और हत्या कर दी गई.
इस मामले में सिटी एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि छोटू की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. फिलहाल हत्या किन वजहों से की गई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. परिजनों की शिकायत के बाद इस मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच की जा रही है.
बता दें कि इस पहले छह सितंबर की रात ही पटना में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया था. बाईपास थाना इलाके के अगमकुआं शीतला मंदिर सड़क के पास स्कूटी सवार दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या की गई थी. फिर दो दिन बाद राजधानी में इस तरह से हत्या के बाद हड़कंप मचा है.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor News: नीतीश कुमार को प्रशांत किशोर का जवाब, मैं आपका झंडा लेकर घूमने को तैयार, लेकिन एक शर्त