(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Navratri 2024: पटना में 80 फीट का होगा रावण, मेघनाथ 55 और कुंभकरण का 70 फीट का पुतला, बनाने में जुटे मुस्लिम कारीगर
Effigies Of Ravana: एक महीने से गांधी मैदान में रावण वध के लिए रावण मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला बनाया जा रहा है और सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें 12 कारीगर लगातार लगे हुए है
Muslim Artisans Making Effigies Of Ravana: पटना में दशहरा को लेकर विशेष धूमधाम देखा जा रहा है. विजयदशमी यानी 12 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में रावण वध का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां तैयारी की गई हैं, तो वहीं दशहरा कमेटी ट्रस्ट भी पूजा की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए पूरे जोर-शोर से तैयारी में जुटा है.
पुतला बनाने में लगे हैं 12 कारीगर
पिछले एक महीने से गांधी मैदान में रावण वध के लिए रावण मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला बनाया जा रहा है और सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें 12 कारीगर लगातार लगे हुए हैं और ये सभी कारीगर मुस्लिम समुदाय के ही हैं. मुख्य कारीगर मोहम्मद अहमद ने बताया कि पिछले 2001 से पटना के गांधी मैदान में तीनों पुतला हम लोग बनाते आ रहे हैं. इसके साथ अशोक वाटिका भी बनाते हैं.
अहमद ने बताया कि भले ये त्यौहार हिंदुओं का है, लेकिन हम लोग कलाकार हैं. जब दर्शकों की तालियां बजती हैं तो हम लोग की खुशी में चार-चांद लग जाते हैं. हम लोग कलाकार हैं. कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है. कला का जो सम्मान करे कलाकार के लिए वही सबसे प्यारा है. इस बार रावण का पुतला 80 फीट का है जबकि कुंभकरण का पुतला 70 फीट का और मेघनाथ का पुतला 55 फीट का रहेगा.
दशहरा कमेटी ट्रस्ट ने क्या कहा?
वहीं दशहरा कमेटी ट्रस्ट के संरक्षक नंद प्रसाद ने कहा कि हमारी कमेटी पटना के गांधी मैदान में 1955 से लगातार रावण वध का कार्यक्रम कर रही है. 69 साल इस बार हो जाएंगे. बीच में तीन बार रावण वध नहीं हुआ था, लेकिन कोशिश रहती है कि प्रत्येक वर्ष लोग गांधी मैदान पहुंचे और कार्यक्रम का हिस्सा बनें. यहां सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था पुलिस प्रशासन की ओर से रहता है. पूरी सावधानी के साथ पुतला दहन किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: नवरात्र में अपनी 'महिला शक्ति' को वीडियो के जरिए दिखा रही बिहार पुलिस, जानिए कौन 'WO SHAKTI HAI'?