Bihar Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानिए-आपके जिले में आज क्या है भाव
Bihar Petrol Diesel Price Today 26 March: बिहार के पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. पटना में आज डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. सभी जिलों में दाम लगभग स्थिर हैं.
![Bihar Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानिए-आपके जिले में आज क्या है भाव Bihar Patna Muzaffarpur Oil companies released new prices of petrol diesel see latest rate increase decrease Bihar Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानिए-आपके जिले में आज क्या है भाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/b4ea7d976f71e9df3bd1ec0bf6becbed1679803549951486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने आज यानी रविवार के लिए बिहार में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. बिहार में आज भी तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है और सभी जिलों में कीमतें लगभग स्थिर हैं. बिहार में आज पेट्रोल 108.42 रुपये प्रति लीटर की औसत दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 95.13 रुपये प्रति लीटर की औसत दर से बिक रहा है. राज्य के लगभग सभी जिलों में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ दाम लगभग स्थिर हैं. कहा जा सकता है कि बिहार में दाम मामूली तौर पर बढ़े हैं. बता दें कि तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी करती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना या घटना कई बातों पर निर्भर करता है. इसमें अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियां, डॉलर, मांग, उत्पादन आदि शामिल हैं. बता दें कि बिहार समेत देशभर में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है.
बिहार के जिलों में आज पेट्रोल के दाम
आज 26 मार्च को बिहार के पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. अररिया में पेट्रोल 109.23 रुपये प्रति लीटर है. औरंगाबाद में 108.75 रुपये प्रति लीटर, बांका में 108.84 रुपये प्रति लीटर, बेगुसराय में 106.95 रुपये प्रति लीटर, भागलपुर में 108.68 रुपये प्रति लीटर, बक्सर में 108.72 रुपये प्रति लीटर, दरभंगा में 107.91 रुपये प्रति लीटर, गया में 108.85 रुपये प्रति लीटर, कैमूर में 109.08 रुपये प्रति लीटर, कटिहार में 108.70 रुपये प्रति लीटर, मधुबनी में 108.63 रुपये प्रति लीटर, मुजफ्फरपुर में 108.07 रुपये प्रति लीटर, सहरसा में 108.07 रुपये प्रति लीटर, सीवान में 108.62 रुपये प्रति लीटर, वैशाली में 107.30 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
बिहार के जिलों में आज डीजल के दाम
बिहार के पटना में आज 26 मार्च को डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, अररिया में आज डीजल 95.88 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, बेगुसराय में 93.74 रुपये प्रति लीटर, भागलपुर में 95.36 रुपये प्रति लीटर, बक्सर में 95.42 रुपये प्रति लीटर, दरभंगा में 94.65 रुपये प्रति लीटर, गया में 95.55 रुपये प्रति लीटर, गोपालगंज में 95.69 रुपये प्रति लीटर, कटिहार में 95.38 रुपये प्रति लीटर, किशनगंज में 95.99 रुपये प्रति लीटर, मधुबनी में 95.32 रुपये प्रति लीटर, मुजफ्फरपुर में 94.79 रुपये प्रति लीटर, सहरसा में 94.79 रुपये प्रति लीटर, सीवान में 95.32 रुपये प्रति लीटर और वैशाली में 94.09 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)