Omciron Case in Bihar: बिहार में मिले ओमिक्रोन के 27 नए मरीज, जांच के लिए 32 मरीजों का लिया गया था सैंपल
Omciron Case in Bihar: बिहार में 27 नए ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं. अन्य पांच की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इनकी रिपोर्ट सात दिन पहले जांच के लिए गई थी.
![Omciron Case in Bihar: बिहार में मिले ओमिक्रोन के 27 नए मरीज, जांच के लिए 32 मरीजों का लिया गया था सैंपल Bihar Patna New Coronavirus Omicron Variant Case IGIMS test 32 Samples Omciron Case in Bihar: बिहार में मिले ओमिक्रोन के 27 नए मरीज, जांच के लिए 32 मरीजों का लिया गया था सैंपल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/3d30edeb3cc73bab19e5427e03d78ccb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Corona Case: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 27 नए ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं. इस सभी 27 ओमिक्रोन मरीजों की जांच पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) हुई है. IGIMS में जांच के लिए पहले 32 मरीजों का सैंपल भेंजा गया था. जिसमें से 27 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अन्य पांच की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
32 सैंपलों की हुई जांच
पटना के IGIMS द्वारा रविवार को 32 सैंपलों की जांच के बारे में बताया गया. अस्पताल द्वारा बताया गया कि 32 सैंपलों की जांच हुई है. इसमें 85 फीसदी यानि 27 सैंपलों की रिपोर्ट ओमिक्रोन संक्रमित आई है. इसके अलावा चार मरीज डेल्टा और एक अन्य कोरोना संक्रमित पाया गया है. IGIMS द्वारा सैंपल क्लेक्शन के बाद रिपोर्ट आने में सात से दस दिन लगा है. बिहार में वर्तमान में 12,311 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. वहीं बिहार में 96.70 फीसदी कोरोना मरीजों की रिकवरी दर है.
31 को आया था पहला मामला
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से बिहार में कोरोना के नए मामले में बड़ा उछाल आया है. शनिवार को बिहार में 4526 नए कोरोना मरीज पाए गए थे. जबकि 31 दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था. पटना के किदवईपुरी में रहने वाले शख्स दिल्ली में विदेश से आए भाई से मिलकर आया था. पटना आने के बाद वो ओमिक्रोन संक्रमित पाया गया था. उसका भाई जो विदेश से वापस दिल्ली लौटा था वो भी ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था. हालांकि बिहार में पहला दिन है जब 27 ओमिक्रोन मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)