Lok Sabha Elections 2024: गया में इस सीन पर रुक गए मीडिया के कैमरे, जब पीएम ने अश्विनी चौबे को...
Lok Sabha Elections: गया में पीएम मोदी नाराज चल रहे बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे को मनाते हुए नजर आए. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोग देखकर हैरान रह गए.
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर से अपने टिकट कटने से नाराज चल रहे हैं, हालांकि मंगलवार (16 अप्रैल) को वो गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narnedra Modi) की रैली में शामिल हुए. इस दौरान एक ऐसा सीन दिखा जिसे देखकर कुछ देर के लिए लोग हैरान रह गए. हुआ यूं कि अचानक पीएम ने पशुपति पारस (Pashupati Paras) को हटाकर अपने बगल में अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) को बैठा लिया.
सांसद अश्विनी चौबे से पीएम ने की बात
पीएम मोदी नाराज चल रहे बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे को मनाते हुए नजर आए. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को गया के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां पहले से बीजेपी और एनडीए के कई नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. मंच पर बैठने के बाद अचानक पीएम मोदी ने पशुपति कुमार पारस को अपने बगल से हटा दिया और अश्विनी कुमार चौबे को अपने बगल में कुर्सी पर बैठाया.
अश्विनी कुमार चौबे को कुर्सी पर बैठाने के बाद पीएम ने कुछ देर उनसे बातचीत की और उनकी पीठ भी थपथपाई. कुछ देर के लिए मीडिया के कैमरे भी नहीं समझ पाए कि ये हुआ क्या? हालांकि बातचीत के बाद पशुपति पारस ने अश्विनी चौबे से बात करके कुर्सी बदल ली और पीएम मोदी के बगल में वापस बैठ गए.
पार्टी से नाराज चल रहे सांसद अश्विनी चौबे
गौरतलब है कि बीजेपी ने बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे का टिकट काटकर इस बार मिथिलेश तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद अश्विनी चौबे लगातार पार्टी से नाराज चल रहे थे. वो बार-बार पार्टी में षड्यंत्र की बात भी कह रहे हैं जो उनके साथ हुआ है. हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि वो पीएम मोदी का साथ नहीं छोड़ने वाले. वो बिहार के बक्सर से दो बार सांसद रहे चुके हैं, लेकिन इस बार टिकट ना मिलने से थोड़े नाराज जरूर हैं.
ये भी पढ़ेंः Elections 2024: 'पीएम बिहार का लिट्टी-चोखा खाकर जाएं', बोले मुकेश सहनी युवाओं को मूर्ख न समझें