Lok Sabha Elections 2024: बिहार की राजधानी पटना में रविवार (12 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो का भव्य आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार भी पूरे रोड शो में नजर आए. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आरक्षण को लेकर आरजेडी चीफ लालू यादव (Lalu Yadav) पर जमकर निशाना साधा. 


पीएम मोदी का लालू यादव पर निशाना


पटना में रोड शो के दौरान 'नवभारत टाइम्स' को दिए अपने बयान में पीएम मोदी ने कहा, 'जब तक जिंदा हूं देश को धर्म और आरक्षण के आधार पर बांटने नहीं दूंगा'. ऐसी साजिशों को कभी कामयाब नहीं होने दूंगा.' उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कह दिया है कि वो लोग मुसलमानों को आरक्षण देंगे और दलितों पिछड़ों का आरक्षण छीन कर देंगे. 


प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, इनके पेट में पाप है. ये वोट बैंक की राजनीति करने के लिए ओबीसी, एससी एसटी का आरक्षण भी मुसलमानों को दे देना चाहते हैं, जबकि संविधान इसके खिलाफ है. बाबा साहेब अंबेडकर और खुद जवाहर लाल नेहरू भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे. जनता संविधान का अपमान होने नहीं देगी."


विपक्ष के आरोपों का दिया ये जवाब


वहीं, उन्होंने विपक्ष के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमें कहा जाता है कि बीजेपी 400 पार आकर संविधान को बदलना चाहती है. पीएम ने कहा कि बीजेपी यानी एनडीए 2019 से 400 के करीब है, 5 साल हमलोगों ने काम किया है, इसलिए ऐसा कहना कि 400 पार आकर हम संविधान बदल देंगे ये निराधार है. 


ये भी पढ़ेंः Elections 2024: PM मोदी के नामांकन में शामिल होंगे CM नीतीश कुमार, पटना के बाद वाराणसी में दिखेंगे साथ-साथ