पटना: राजधानी के मरीन ड्राइव (गंगा पथ) से शनिवार (19 अगस्त) को एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बाइक पर खड़ी होकर स्टंट करते हुए पिस्टल लहरा रही थी. बाइक एक युवक चला रहा था जो लड़की का दोस्त था. उसका नाम विशाल है. पुलिस ने वीडियो बनाने वाली लड़की को बुधवार (23 अगस्त) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लड़के की तलाश जारी है. अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.


सिपारा से लड़की को किया गया गिरफ्तार


इस पूरे मामले में एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि मरीन ड्राइव पर एक युवक और युवती का वीडियो वायरल हुआ था. युवती बाइक पर पिस्टल लहराते हुए जा रही थी. सिपारा से उसकी गिरफ्तारी हो गई है. उसने अपने गुनाह को कुबूल कर लिया है. उसने यह भी बताया कि युवक का नाम विशाल है. वही पिस्टल लेकर आया था. लड़की का उस दिन जन्मदिन था.



लड़की का दोस्त लेकर आया था पिस्टल


एसडीपीओ ने कहा कि लड़की को पिस्टल उसके दोस्त ने ही दी थी तब उसने लहराते हुए वीडियो बनाया था. लड़के की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिस बाइक पर वीडियो बनाया गया था वह भी अभी नहीं मिली है. पिस्टल असली है या नकली इस सवाल पर एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि लड़के की गिरफ्तारी के बाद ही इसका पता चलेगा. क्योंकि लड़की ने सिर्फ इतना कहा है कि लड़के ने ही उसे पिस्टल लाकर दी थी.


लड़की बोली- आप लोग ऐसा न करें


वहीं गिरफ्तार होने के बाद लड़की ने कहा कि उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो को अपलोड किया था. उस दिन उसका जन्मदिन था तो दोस्त लोग रिवॉल्वर लेकर बर्थडे मनाने आए थे. उसने बंदूक निकाली तो मैंने वीडियो बनाया था. हमसे गलती हो गई. निवेदन करती हूं कि आप लोग ऐसा न करें. 


यह भी पढ़ें- VIDEO: शादी के बाद पति गया विदेश, लौटा तो धरना पर बैठ गई पत्नी, जहानाबाद में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, जानें विवाद