Prashant Kishor: पटना में वैनिटी वैन के आरोप पर भड़के प्रशांत किशोर, सवालों से बचते आए नजर
Prashant Kishor: बीपीएससी छात्रों के आंदोलन को समर्थन करने के लिए प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं. अब वो अपनी वैनिटी वैन को लेकर राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर आ गए है.
Prashant Kishor News: बीपीएससी छात्रों के आंदोलन के समर्थन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पटना के गांधी मैदान में तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. वहीं धरनास्थल पर एक हाईटेक सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन भी खड़ी है, जिस पर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि वैनिटी वैन में आराम फरमा कर आंदोलन कर रहे हैं. इस आरोप पर जब मीडिया ने पीके से सवाल किया तो जवाब देने के बजाए पत्रकार पर ही भड़क गए. विपक्ष के आरोपों का वो कोई जवाब ना दे सके.
वैनिटी वैन के सवाल पर भड़के पीके
उन्होंने कहा कि पत्रकार सिर्फ यहां पत्रकारिता का ढोंग करने आते हैं. सवाल छात्रों से जुड़ा ना पूछकर वैनिटी वैन के तरफ मुद्दे को मोड़ने की कोशिश की जा रही हे. हालांकि उनसे बार-बार कहा गया कि आप विपक्ष के आरोपों का जवाब दे दीजिए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब देना मुनासिब नहीं समझा और उलटे मीडिया पर ही भड़क गए.
दरअसल बीपीएससी छात्रों के आंदोलन को समर्थन करने के लिए जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं. अब वो अपनी वैनिटी वैन को लेकर राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर आ गए है. उनकी ये हाईटेक सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन की तस्वीरें वायरल भी हो रही है. इसे लेकर बीजेपी और आरजेडी के नेताओं ने प्रशांत किशोर पर हमला बोला है.
बीजेपी ने क्या लगाए हैं आरोप?
वैनिटी वैन को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर 4 करोड़ की वैनिटी वैन के साथ आंदोलन कर रहे हैं. हर दिन 25 लाख रुपये किराया देते हैं. कहां से इतना पैसा आ रहा है? जो आदमी 4 करोड़ की वैनिटी वैन में फ्रेश होता है. वह चला है बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए आंदोलन करने. अरविंद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर को शर्म आनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस तो मचा बवाल, बच्चों से कराया गया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल