Misa Bharti On PM Modi: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) सोमवार (13 मई) को नामांकन करने निकली हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम को डेढ़ किलो मीटर चलने के लिए हेलीकॉप्टर से सड़क पर उतना पड़ा, ये सब इसलिए क्योंकि उन्होंने 5 सालों में कुछ नहीं किया.
मीसा ने पीएम के रोड शो पर साधा निशाना
मीसा भारती ने ये भी कहा, "चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि एक तरफ चौथे चरण का चुनाव हो रहा है और इस बीच पीएम रोड शो कर रहे हैं. कार्यक्रम कर रहे हैं. मीडिया उसका लाइव टेलीकास्ट कर रहा है. ये सब चुनाव आयोग क्यों नहीं देखता"
वहीं उन्होंने आगे कहा कि ये सब उन्हें इस लिए करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने बिहार के लिए पांच साल कुछ काम नहीं किया और तेजस्वी यादव ने 17 महीने में पांच लाख नौकरी दे दी. पीएम माहौल देख कर घबराए हुए हैं, इसलिए रोड शो करना पड़ा.
पाटलिपुत्र सीट चुनाव लड़ेंगी लालू की बेटी
बता दें कि पाटलिपुत्र में सातवें चरण यानी 1 जून को मतदान होना है. इस सीट से महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती पटना में अपने परिवार और तमाम समर्थकों के साथ नामांकन करने निकली हैं. साथ में उनके चाहने वालों का हुजूम है, जिसके भरोसे वो जीत का दावा करती हैं.
हालांकि कि दो बार उन्हें जनता ने पसंद नहीं किया, लेकिन इस बार वो पूरे भरोसे के साथ कह रही हैं कि उनकी जीत होगी. उनका मुकाबला इस बार भी उनके चाचा राम कृपाल यादव से है, जो दो बार 2014 और 2019 में उनको हरा चुके हैं. नामांकन के बाद मीसा भारती चुनावी जनसभा को संबोधित भी करेंगी. यहां उनके पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः PM Narendra Modi: 'जब तक जिंदा हूं देश को धर्म के आधार पर बांटने नहीं दूंगा', आरक्षण पर लालू यादव को PM का जवाब