Lalu yadav post: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने संविधान को लेकर एक और पोस्ट की है. शुक्रवार (24 मई) को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर बाबा साहेब के संविधान की तरफ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे. इससे पहले भी लालू यादव ने पोस्ट कर बीजेपी पर संविधान बदलने की मंशा रखने का आरोप लगाया था.
लालू प्रसाद यादव का बीजेपी पर हमला
लालू प्रसाद यादव ने अपनी पोस्ट में बीजेपी को चेताते हुए लिखा है कि बीजेपी वाले कान खोल कर सुन लें, बाबा साहेब अवतारी पुरुष थे, उनका कार्य अमिट है. बाबा साहेब के संविधान की तरफ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे. बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान को नरेंद्र मोदी, बीजेपी और संघ खत्म करना चाहते हैं.
लालू यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि बीजेपी वंचित वर्गों के महापुरुषों से इतनी नफरत क्यों करती है? बीजेपी चाहे कितनी भी चालाकी और साजिशें कर ले, लेकिन वो बाबा साहेब के नाम, काम और संविधान को कभी भी नहीं मिटा सकते और ना ही हम वंचित, उपेक्षित, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े/अतिपिछड़े एवं न्यायप्रिय वर्गों के लोग ऐसा होने देंगे.
संविधान के लेकर पहले भी कर चुके हैं बीजेपी पर वार
बता दें कि इससे पहले 15 अप्रैल के भी लालू यादव ने पोस्ट कर बीजेपी को चेतावनी दी थी कि अगर संविधान बदलने की कोशिश की तो देश की दलित-पिछड़ी और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी. उन्होंने कहा कि ये लोग देश में तानाशाही लाना चाहते हैं. लालू यादव का ये पोस्ट तब आया था जब बीजेपी के कुछ नेताओं ने साफ-साफ संविधान बदलने की बात कही थी. एक बार फिर लालू यादव ने संविधान को लेकर बीजेपी पर हमला किया है, विपक्ष ने इस मुद्दे को भुनाने में लगा है.
हालांकि नरेंद्र मोदी ने कई बार ये मंच से कहा है कि संविधान कोई नहीं बदल सकता. खुद बाबा साहब भी अगर संविधान बदलना चाहें तो वो नहीं हो सकता. बीजेपी का कहना है विपक्ष बेवजह और गलत तरीके से हमारे खिलाफ इस बात को फैला रहा है. संविधान हमेशा सुरक्षित है और रहेगा.