Collision Between School Auto And Truck In Bihta: पटना के बिहटा में शुक्रवार (22 नवंबर) को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां स्कूल ऑटो और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में अब तक तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे घायल हैं. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. साथ ही इस घटना में ऑटो चालक भी बुरी तरह से घायल बताया जा रहा है.
लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची, लेकिन चार बच्चों की मौत के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा कर रहे हैं. इधर हंगामा को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी शांत करने में लगी हुई है, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने ट्रक में भी तोड़फोड़ की है और आग लगाने की सूचना भी मिल रही है. इधर हंगामे को देखते हुए आस-पास के कई थानों की पुलिस भी मौके पहुंची है. फिलहाल मौके पर दानापुर डीएसपी टू भी पहुंच कर लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं. मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल ऑटो बच्चों को लेकर बिहटा से कन्हौली की ओर जा रहा था. जबकि कन्हौली के तरफ से ट्रक बिहटा की ओर जा रहा था, तभी बिशनपुरा बगीचा के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परख्चे उड़ गए. टेंपो में सवार तकरीबन एक दर्जन बच्चे पूरी तरह घायल हो गए, जिसमें से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित कई बच्चे घायल हो गए.
चालक समेत कई बच्चे घायल
मृतक की पहचान बिष्णुपुरा निवासी रंजन कुमार सिंह का 08 वर्षीय पुत्री वर्ग एक की छात्रा आयुषी उर्फ़ मर्जीना, ब्रजेश कुमार सिंह का 09 वर्षीय पुत्र वर्ग चार का छात्र अभिषेक कुमार उर्फ़ विष्णु कुमा और रंजन सिंह का 06 वर्षीय पुत्र सह वर्ग दो का छात्र प्रकाश कुमार है. वही घायल की पहचान 7वर्षीय अंकित कुमार, 8 वर्षीय माही कुमारी, 05वर्षीय शिवा कुमार, 08 वर्षीय शाक्षी कुमारी, 10वर्षीय राधिका कुमारी, 15वर्षीय अजय कुमार और चालक आकाश कुमार के रूप मे की गई है.
घटना के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पोस्ट कर बच्चों की मौत पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, "पटना में ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में स्कूली बच्चों के हताहत होने के समाचार से हृदय द्रवित है। इस अपार दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपनी शरण में ले एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें"
वहीं बीजेपी नेता निखिल आनंद ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बिहटा के विष्णुपुरा के निकट सड़क दुर्घटना अत्यंत ही दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दु:खद घटना में 5 या 6 स्कूली बच्चों के मृत्यु और कुछ अन्य के घायल होने की खबर है. इस घटना की सूचना मिलते ही पटना डीएम, दानापुर एसडीओ एवं बिहटा के थाना प्रभारी से बात हुई है. कुछ घायल बच्चों के इलाज को लेकर ईएसआई अस्पताल प्रशासन से भी बात हुई है. सभी मृतकों एवं उनके परिवारजनों के प्रति मेरी दिल से अश्रुपूरित संवेदना है.
ये भी पढ़ेंः 2025 विधानसभा चुनाव के पहले फिर पलटी मारेंगे नीतीश! आरजेडी के दावों में कितनी सच्चाई