शर्मसार: कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, ट्रे में नवजात बच्ची, अस्पताल में इलाज के लिए दर-दर भटकते रहे माता-पिता
पटना में सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक दंपति ट्रे में नवजात और कांधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लिए दर-दर भटकना पड़ा. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल.
![शर्मसार: कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, ट्रे में नवजात बच्ची, अस्पताल में इलाज के लिए दर-दर भटकते रहे माता-पिता Bihar Patna SADAR HOSPITAL Weak Healthcare System शर्मसार: कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, ट्रे में नवजात बच्ची, अस्पताल में इलाज के लिए दर-दर भटकते रहे माता-पिता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/27113337/Patna-SADAR-HOSPITAL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर के बाद सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही भी सामने आ गई है. अपनी नवजात बच्ची का इलाज कराने के लिए माता-पिता को अस्पताल में इधर से उधर भागना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक मां अपनी नवजात बच्ची को ट्रे में रखकर और पिता कंधे पर ऑक्सीजन के सिलेंडर को लेकर अस्पताल में दर-दर भंटक रहे हैं. ये नजारा बेहद दर्दनाक है.
ये मामला केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र का है. केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री के संसदीय क्षेत्र के हॉस्पिटल की ऐसी स्थिति शायद ही पहले किसी ने देखी होगी. सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से नवजात बच्ची की मौत हो गई.
सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं..
बक्सर में एक माँ के हाथों ट्रे में नवजात मासूम बच्ची तो पिता के कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर ! फिर भी जीवित नहीं रह सकी मासूम। ???? क्या इस मामले में भी लालू यादव व राबड़ी देवी और @yadavtejashwi से ही जवाब तलब किया जाय @SushilModi ji ? pic.twitter.com/QIxagYSjMJ
— Chandrashekhar (@Shekhartkg) July 26, 2020
माँ के हाथों ट्रे में नवजात मासूम बच्ची तो पिता के कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर ! फिर भी जीवित नहीं रह सकी मासूम। ????#आत्मनिर्भर pic.twitter.com/YG7bpPJ05X — ER_Awadhesh Gupta राष्ट्रहित_सर्वोपरि जय हिंद???????? (@Er_awadheshkrgu) July 26, 2020
प्रसूता को ट्रे में नवजात को देकर सदर अस्पताल का रास्ता दिखा दिया. लेकिन अंत में कागजी करवाई करते करते बच्ची ने दम तोड़ दिया।
नीतीश कुमार कल कैबिनेट मीटिंग में स्वास्थ्य सचिव पे गरमाए हुए थे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कहते हैं की स्वास्थ्य सचिव उनका बात नहीं सुनता। — Anil Yadav (@Anilsmps) July 26, 2020
दरअसल, ये तस्वीर बक्सर के सदर अस्पताल में 23 जुलाई को ली गई थी. राजपुर के सखुआना गांव के निवासी सुमन कुमार की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची को को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लाचार पति-पत्नी सदर अस्पताल पहुंचे, वहां कागजी कार्रवाई पूरा करते-करते कई घंटे लग गए. इसी दौरान नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)