Lok Sabha Elections 2024: राजधानी पटना से सटे महज 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित पटनासाहिब लोकसभा क्षेत्र के सबलपुर पंचायत के दलित समाज के लोग अपने सांसद से खासे नाराज हैं. पटना सदर प्रखंड के सबलपुर दलित बस्ती के लोगों ने इस बार वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है. हालांकि इस सीट से बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद का पत्ता साफ कर दिया है और युवा चेहरे ऋृतु राज को उम्मीदवार बनाया है.
'ना तो पक्की गली बनी ना नाली'
राजधानी पटना से काफी करीब और स्टेट हाईवे की किनारे होने के बावजूद इस दलित बस्ती में ना तो पक्की गली है, ना नाली है. यहां लोग किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं. महिला पुरुष युवा हर वर्ग के लोगों का एक ही कहना है कि हमारे सांसद तो कभी देखने नहीं आते हैं. ना ही उनके कोई प्रतिनिधि आकर हमलोग का हाल-चाल लेते हैं.
बस्ती के लोगों ने कहा, "आज तक सांसद हों या विधायक किसी ने इस इलाके को देखना उचित नहीं समझा. बारिश के दिनों में एक घर से दूसरे घर जाने के लिए भी सोचना पड़ता है. आज तक पक्की गली और नाली नहीं बनाया गया जो हम लोग की पुरानी मांग है. ऐसे में किसी भी नेता को हम लोग वोट नहीं देंगे."
चिराग पासवान के लिए कही ये बात
दलित समाज के लोगों ने ये भी कहा कि हमलोग के नेता चिराग पासवान हैं, लेकिन चिराग पासवान भी हमलोग की समस्या पर कोई ध्यान नहीं देते हैं. हमलोग महागठबंधन को भी वोट नहीं देंगे और अपने सांसद को भी इस बार वोट नहीं करेंगे.
बता दें कि पटना साहिब सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. फिल्म स्टार और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा 2009 और 2014 में यहां से सांसद बने. उसके बाद बीजेपी से रविशंकर प्रसाद 2019 के यहां से सांसद बने. इसमें दीघा, बख्तियारपुर, बांकीपुर, पटना साहिब, कुम्हरार और फतुहा विधानसभा सीट शामिल है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 21,36,684 है. इनमें महिला मतदाता 10,08,966 और पुरुष मतदाता 11,27,718 हैं. थर्ड जेंडर 116 और नए मतदाता 20,878 हैं.
ये भी पढ़ेंः Lok sabha Elections 2024: 'चुनाव बाद हम उनसे मुक्ति पा लेंगे' भीतरघात करने वालों को सीएम नीतीश की चेतावनी