Election 2024: 'लालू यादव पंजीकृत अपराधी, 10 साल बाद जागे हैं क्या'? संविधान बदलने वाले बयान पर सम्राट चौधरी
Lok Sabha Election: बीजेपी के जरिए संविधान को समाप्त किए जाने वाले लालू यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने जमकर हमला बोला है. उनहोंने कहा कि उनकी हैसियत मुख्यमंत्री बनने की नहीं थी. बीजेपी ने बनवा दिया.
![Election 2024: 'लालू यादव पंजीकृत अपराधी, 10 साल बाद जागे हैं क्या'? संविधान बदलने वाले बयान पर सम्राट चौधरी Bihar Patna Samrat Chaudhary Attack On Lalu Yadav On His statement of Abolishing The Constitution ANN Election 2024: 'लालू यादव पंजीकृत अपराधी, 10 साल बाद जागे हैं क्या'? संविधान बदलने वाले बयान पर सम्राट चौधरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/97e3ca0de19400d739e9741bcd07381c1713172108080169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samrat Chaudhary On Lalu Yadav: लालू प्रसाद के संविधान वाले बयान पर सोमवार (15 अप्रैल) को सम्राट चौधरी ने हमला बोला है, उन्होंने कहा कि लालू यादव पंजीकृत अपराधी हैं, पहली बार मुख्यमंत्री उनको बीजेपी ने ही बनाया था नहीं तो मुख्यमंत्री बनने की उनकी हैसियत नहीं थी .
सम्राट चौधरी ने दिया लालू यादव को जवाब
सम्राट चौधरी ने कहा कि "लालू प्रसाद जी 10 साल बाद जागे हैं क्या? पीएम मोदी पिछले 10 सालों से देश के प्रधानमंत्री हैं और अभी तक संविधान नहीं बदला है. क्यों प्रोपगेंडा कर रहे हैं लालू जी, आप तो पंजीकृत अपराधी है. आपसे क्या फर्क पड़ रहा है बिहार में, आपको एह्सास होना चाहिए.10 साल हो गया गरीबों का आरक्षण है, जो गरीब है, दलित है, पिछड़ा हैं अति पिछड़ा हैं उनका सम्मान बढ़ाने का काम किया जा रहा है".
सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि देश में दलित राष्ट्रपति बन रहे हैं, आदिवासी महिला राष्ट्रपति हुई हैं, तो इनको पीड़ा हो रहा है कि इनको वोट नहीं मिल रहा है. उनका खाता नहीं खुलने वाला है इसलिए संविधान की बात कर रहे हैं. देश में संविधान बचाने वाली बीजेपी है. देश में जब-जब आरक्षण लागू हुआ तो बीजेपी रही है और आपको पहली बार मुख्यमंत्री बनाने वाली बीजेपी ही थी. नहीं तो आपकी हैसियत मुख्यमंत्री बनने की नहीं थी.
क्या था लालू यादव का बयान?
दरअसल लालू यादव ने सोमवार( 15 अप्रैल) को एक न्यूज एजेंसी को दिए अपने बयान में कहा है कि जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित-पिछड़ी और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी. उन्होंने कहा कि ये लोग देश में तानाशाही लाना चाहते हैं. बीजेपी काफी घबराहट में है. ये लोग 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं. उनके उसी बयान का सम्राट चौधरी ने जवाब दिया है.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024 :'संविधान बदलने वालों की जनता आंख निकाल लेगी', लालू यादव ने बीजेपी को किया खबरदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)