Dispute Over Donations For Durga Puja: राजधानी पटना में दुर्गा पूजा के नवमी के दिन (11 अक्टूबर) को चंदा मांगने के विवाद में एक स्वर्ण दुकानदार ने युवकों के ऊपर तेजाब की बोतल फेंक दी, जिससे 5 लोग घायल हो गए. मामला पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र के लोदी कटरा पुलिस चौकी के पास का है. पुलिस चौकी से कुछ कदम की दूरी पर ही मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाई गई है. पुलिस चौकी के पास में ही सोने की दुकान है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
सोना दुकानदार ने फेंका युवकों पर तेजाब
बताया जाता है कि शुक्रवार के दोपहर 2 बजे के करीब सोना दुकानदार के पास चंदा मांगने गए युवकों और दुकानदार के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने दुकान में रखी तेजाब की बोतल युवकों के ऊपर फेंक दी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे. साथ ही दुकान के पास लगी स्कूटी में आग लगा दी. देखते ही देखते स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही फायर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची जब तक स्कूटी जलकर राख हो चुकी थी. पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन ने सोना दुकानदार को हिरासत में लिया और घायल युवक अमन और साहिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घायल युवक अमन और साहिल की मौसी ने बताया कि तेजाब फेंकने से 5 लोग घायल हो गए हैं. पटना के खाजेकला थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि दो बजे दोपहर में जानकारी मिली. इसके बाद वारदात की जगह पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
दुकानदार से पूछताछ की जा रही है. घायल लोगों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि दुकानदार के जरिए तेजाब फेंका गया है, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं. दो घायल लोगों की पहचान हुई है. एक अमन कुमार और एक साहिल कुमार है. पूरे मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःBiahr News: जहानाबाद में दुर्गा पूजा के दौरान डबल मर्डर से सनसनी, झाड़फूंक के चक्कर में दो लोगों की हत्या