पटना: अपनी प्रतिभा के बल पर देश ही नहीं पूरी दुनिया में परचम लहराने का इतिहास बिहार का पुराना है. यहां आज भी एक से एक प्रतिभावान देखने को मिलते हैं. कुछ दिनों पहले नालंदा का सोनू (Nalanda Viral Boy Sonu) पढ़ाई को लेकर चर्चा में रहा था. अब पटना के मसौढ़ी का बॉबी (Masaurhi Viral Video) वायरल हो गया है. आठ साल का बॉबी तीसरी क्लास में पढ़ता है लेकिन दसवीं तक का गणित मिनटों में हल करता है. सोशल मीडिया पर बॉबी का वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि लोग उसके अंदाज को देखकर छोटे खान सर (Chhote Khan Sir) के नाम से तारीफ कर रहे हैं.


पटना जिले का मसौढ़ी जिसका पुराना नाम तारेगना था. यहां महान गणितज्ञ खगोलशास्त्री आर्यभट्ट का कर्म क्षेत्र रहा है. इसी जगह पर आठ साल के बॉबी को लोग महान गणितज्ञ के रूप में देख रहे हैं. बॉबी मसौढ़ी प्रखंड के नदवा स्थित चपौर गांव का रहने वाला है. उसके माता-पिता ने गांव में अपने घर में एक छोटा सा स्कूल खोला है. बॉबी इसी स्कूल में पढ़ाई भी करता है. बॉबी के दिव्यांग पिता राजकुमार दसवीं तक के बच्चों को अपने घर में ही कोचिंग देते हैं. पिता के नहीं रहने पर बॉबी नौवीं और दसवीं तक के बच्चों को गणित पढ़ाता है.






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 2023 में क्या सीएम बनेंगे तेजस्वी? जगदानंद सिंह की बात पर खुद दिया बयान, बताई क्या है इच्छा


200 से ज्यादा फॉर्मूले बॉबी को याद


बॉबी को बीजगणित (Algebra) में ज्यादा लगाव है. नौवीं और दसवीं क्लास के बीजगणित को वह चुटकी में हल कर देता है. बॉबी को 200 से ज्यादा दसवीं क्लास के गणित के फॉर्मूले याद हैं. बॉबी को गणित बनाते देख आप भी हैरान हो जाएंगे. बॉबी के पिता राजकुमार ने बताया कि चार साल की उम्र से ही उसकी पढ़ाई में रुचि दिखने लगी थी. हालांकि आम बच्चों की तरह बॉबी शैतानी भी करता है लेकिन जब वह क्लास लेते हैं तो वह क्लास में बैठ जाता है और पढ़ता है.


बॉबी के माता-पिता ग्रेजुएट


राजकुमार बहुत ही मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. बॉबी की मां प्रभा कुमारी ने बताया कि क्लास में सीखने के बाद वह उनके पास आता है तो वह उसे बताती हैं. वे अपने घर में स्कूल चला रहे हैं. दोनों ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की है. जब कोई काम नहीं मिला तो पति-पत्नी मिलकर गांव में ही स्कूल चला रहे हैं.


क्या कहता है बॉबी?


बॉबी ने बताया कि उसे गणित बनाने में बहुत आनंद आता है. उसका सपना है कि बड़ा होकर वह वैज्ञानिक बने और आधुनिक मिसाइल बनाने का रिसर्च करे. उसकी मां प्रभा कुमारी ने बताया कि अभी बॉबी छोटा है. वैज्ञानिक क्या होता है उसे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन सोनू का वीडियो इसने देखा था जिसमें किसी ने कहा पूछा था कि आप बड़ा होकर क्या बनोगे तो सोनू कहा था कि मैं इंजीनियर बनूंगा. इस पर पूछने वाले ने कहा था कि इंजीनियर ही क्यों वैज्ञानिक भी बन सकते हो. उसी वक्त से बॉबी वीडियो देखने के बाद कहने लगा कि मैं वैज्ञानिक ही बनूंगा. सबसे बड़ा वैज्ञानिक होता है. 


यह भी पढ़ें- Bihar: बिहटा में जहां गोलीबारी हुई वहां नहीं जाती पुलिस! धड़ल्ले से खनन जारी, बीयर की बोतलें, खोखा, खून के धब्बे मिले