Bihar Politics: तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने खाई मछली... विपक्ष को लगा कांटा! दोनों नेताओं ने कही बड़ी बात
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने हेलिकॉप्टर में मछली खाने वाले पोस्ट पर सफाई दी है, उन्होंने कहा कि वो तो बीजेपी वालों का आईक्यू टेस्ट ले रहे थे. पोस्ट में 8 तारीख है, शायद उन्होंने ठीक से नहीं देखा.
![Bihar Politics: तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने खाई मछली... विपक्ष को लगा कांटा! दोनों नेताओं ने कही बड़ी बात Bihar Patna Tejashwi Yadav And Mukesh Sahni Reaction Over BJP Question On post of Eating Fish Bihar Politics: तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने खाई मछली... विपक्ष को लगा कांटा! दोनों नेताओं ने कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/10/c318e1b6066ede06b1d9722f63b91c741712741177079169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejashwi Yadav Reaction: हेलिकॉप्टर में मुकेश सहनी के साथ मछली खाने के बाद मंगलवार (09 अप्रैल) को तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया था, जिसे लेकर बीजेपी वालों ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन तेजस्वी मछली खा रहे हैं. इसका जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि "भाजपाइयों का आईक्यू टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए. बीजेपी वाले टेस्ट में फेल हो गए".
'मिर्ची तो लग गई'- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि ट्वीट में डेट लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? मुकेश सहनी ने मिर्ची लगने का भी जिक्र किया है. मिर्ची लग भी गई. बीजेपी वालों को हर चीज में सिर्फ धर्म नजर आता है. इसलिए उन्हें कुछ और नहीं दिखता उनके पास ज्ञान की कमी है, इसलिए कुछ नहीं समझ पाते.
#WATCH पटना: हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले अपने वीडियो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने कहा, "...हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया। वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी… pic.twitter.com/Gnt4dkGePi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
वहीं, मुकेश सहनी ने भी इसका जवाब दिया और कहा कि 'अगर यह ये खाने की चीज है तो क्या हमें नहीं खाना चाहिए? पोस्ट कर सहनी ने लिखा कि “अगर यह खाने की चीज है तो क्या हमें नहीं खाना चाहिए?.. अप्रैल की तारीख वीडियो में स्पष्ट रूप से 8 लिखा है. लेकिन विपक्ष के पास एजेंडे के नाम पर कुछ भी नहीं है.
क्या था तेजस्वी का पोस्ट ?
#WATCH | Patna, Bihar: On RJD leader Tejashwi Yadav's post on social media platform 'X' eating fish with him, Vikassheel Insaan Party chief Mukesh Sahani says, "If it's a thing to eat, shouldn't we eat?.. The date of April 8 is clearly there in the video. But the opposition has… pic.twitter.com/4PTPi0RNB4
— ANI (@ANI) April 10, 2024
बता दें कि तेजस्वी यादव ने मंगलवार(09 अप्रैल) को अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में लंच करते नजर आए थे. वीडियो की डेट 08 अप्रैल बताई गई है, लेकिन बीजेपी का कहना है कि नवरात्र के पहले दिन का वीडियो हो नवरात्र पर तेजस्वी ने मछली खाई है, जबकि तेजस्वी ने कहा कि मैनें वीडियो के साथ में डेट डाली है, जो अंधभक्तों को नहीं दिखा. अब ये साबित होता है कि बीजेपी वालों को मिर्ची लग गई है, जैसा कि मुकेश सहनी ने वीडियो में कहा था.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में तेजस्वी यादव ने खाई मछली-रोटी, शरबत और सत्तू का भी इंतजाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)