एक्सप्लोरर

RJD Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 में आरजेडी के 24 वादे, यहां देखें वादों की पूरी लिस्ट

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आरजेडी ने अपना मेनीफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें कई बड़े ऐलान किए गए हैं. यहां देखिये आरजेडी के घोषणा पत्र के तमाम वादे..

Lok Sabha Elections 2024: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार(12 अप्रैल) की सुबह प्रेस वार्ता कर पार्टी का मेनिफेस्टो 'परिवर्तन पत्र' जारी किया. इसमें 24 जन वचन किए गए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि "24 जन वचन यह हमारा कमिटमेंट है. इससे बिहार और देश की जनता का भला होगा. तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि केंद्र में अगर हमारे गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को 1.60 लाख करोड़ का विशेष पैकेज भी मिलेगा. 

आरजेडी के 24 जन वचन 

1,एक करोड़ नौकरियां

बिहार में 17 साल बनाम 17 महीने की तर्ज पर सभी सरकारी विभागों और सार्वजनिक संस्थानों में रिक्त 30 लाख पदों के अलावा 70 लाख पदों का सृजन कर कुल 1 करोड़ नौकरियां. संविदा और अस्थायी पदों को नियमित करने के लिए भी तेजी से अभियान.

2.बिहार को विशेष राज्य का दर्जा

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना.  बिहार के विकास के बरौर देश विकसित हो जाएगा ये अकल्पनीय है. आरजेडी का वादा सरकार बनते ही बिहार को उसके विशेष राज्य का हक. ताकि बिहार भी विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होते हुए समावेशी विकास सुनिश्चित कर सके. 

3. विशेष पैकेज

सामाजिक, आर्थिक और भौगोलिक दृष्टिकोण से एवं आबादी में देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य तथा पिछड़ा राज्य होने के कारण आगामी 5 वर्षों में बिहार में चौमुखी विकास के लिए 1 लाख 60 हजार करोड़ की विशेष वित्तीय सहायता. इस वित्तीय राशि का 40 लोकसभा क्षेलों में समानुपातिक रूप से वितरण इसके अंतर्गत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को 4000 करोड़ रुपये की विशेष धनराशि मिलेगी.

4. 500 रुपये में गैस सिलेंडर

घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों एवं महंगाई ने गरीब और निम्न आयवर्ग की कमर तोड़ दी. पूरे देश में इसकी कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं होगी.

5. 200 यूनिट फ्री बिजली

बिजली की बेतहाशा बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए एक आयोग का गठन. साथ ही घरेलू उपभोक्ता को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.

6. सेना एवं अर्द्ध सैनिक बल

राष्ट्रीय जनता दल और गठबंधन के सभी दलों ने ठाना है कि चार साल की अग्निवीर योजना को निरस्त करते हुए सेना में स्थायी नियोजन सुनिश्चित किया जायेगा. 2014 के पूर्व की भांति सेना में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. ड्यूटी के दौरान अर्धसैनिक बलों के जवान की शहादत के पश्चात उन्हें भी शहीद का दर्जा देना पार्टी की प्रतिबद्धता.

7. रेलवे

रेलवे की नियुक्ति को 2014 के पूर्व के मानको पर ले जाकर इसे दुगुनी करते हुए निराश युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे. रेलवे भर्ती सेना केवल युवाओं और उनके परिवारजनों की मदद होगी. बल्कि इसकी सेवा गुणवत्ता में भी सुधार होगा. पिछले एक दशक में रेलवे के आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर का जितना विस्तारीकरण होना चाहिए था नहीं हुआ. रेलवे में पूर्व की तरह बुजुर्गों और बच्चों सहित अन्य वर्गों को टिकट में रियायत पुनः बहाल की जाएगी. रेलवे के निजीकरण को रोका जाएगा.

8. एयरपोर्ट

बिहार में पूर्णिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर एवं रक्सौल एयरपोर्ट को शुरू किया जाएगा. राज्य के आर्थिक विकास, पर्यटन एवं याक्लियों की सहूलियत के लिए सभी प्रदेशों और पूर्वी पड़ोसी देशों के साथ अच्छी कनेक्टिविटी.

9. मंडल कमीशन
वंचितों, उपेक्षितों एवं पिछड़ों के कल्याणार्थ मंडल कमीशन की शेष सिफारिशों को लागू किया जाएगा.

10. फसलों पर MSP एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट
केंद्र की किसान विरोधी नीतियों ने अन्नदाताओं को अंधे कुएं में धकेल दिया है.  कृषकों को समर्पित नीतियां किसानों के साथ बैठकर बनायेंगे. स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करेंगे. बिहार के उत्पादों के लिए अधिकतम MSP सुनिश्चित करेंगे. किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त दी जायेगी. खेतिहर मज़दूरों के लिए वैकल्पिक आय के अवसर तलाश कर उन्हें पलायन के दंश से मुक्त किया जाएगा.

11. सामाजिक न्याय- जातिगत जनगणना
देश भर में जातिगत जनगणना. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी समुदायों को उचित प्रतिनिधित्व मिले, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग भी शामिल हैं, चाहे उनकी जाति और समुदाय कुछ भी हो. राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का नये सिरे से गठन कर और उपयुक्त कानून बनाकर उच्च न्याय पालिका में दलित, पिछड़े और आदिवासी समुदायों की अनुपातिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे.

12. महिला सशक्तिकरण
सभी गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रूपए की सहायता दी जाएगी. पोषण और स्कूल में रहने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर हम बालिकाओं को छात्नवृत्ति प्रदान करेंगे ताकि वे पीछे न रहें। हमारी महिलाएं कैसे सफल उद्यमी बन पाएं इसके के लिए एक विशेष सेल के माध्यम से सरकार बनने के छह माह के अंदर स्वयं सहायता समूह एवं महिलाओं को अपना उद्यम विकसित करने के लिए वित्तीय मदद और कौशल के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.

13. कानून और व्यवस्था
कानून प्रवर्तन निकायों, जैसे पुलिस इत्यादि, को लोगों के प्रति अधिक उत्तरदायी और संवेदनशील बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा. यह अनुरोध राज्य के कोने-कोने से मिला है.

14. औद्योगिक इकाइयों की सहायता
बिहार में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री लगवाई जाएगी. लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. कृषि आधारित एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना हमारी प्राथमिकता होगी.

15. स्टार्टअप इनक्यूबेटर
राज्य में और देश के स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अच्छे व्यवसायिक विचारों और योजनाओं वाले युवाओं को मार्गदर्शन और प्रारंभिक पूंजी प्रदान की जाएगी. इस कार्यक्रम में बिहार के ही सफल व्यवसायी लोगों से सहायता ली जायेगी. हर साल दो से तीन स्टार्टअप प्रतियोग्यताएं आयोजित की जाएंगी जहां देश और दुनिया के निवेशक को भाग लेना का निर्मलण दिया जाएगा.

16. फ्रंटलाइन कार्यकर्ता
आंगनवाड़ी, आशा और मध्याह्न 'भोजन प्रदाताओं के वेतन एवं मानदेय को बढ़ाया जाएगा। व्यवस्था को मजबूत करने के लिए और नियुक्तियां भी की जाएंगी.

17. गरिमा और आर्थिक अवसर
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को घर बनाने और छोटे व्यवसाय शुरू करने में मदद करने के लिए विशेष कार्यक्रम. यह कार्यक्रम दूकान, छोटे कारखाने, या सेवा क्षेल में व्यवसाय शुरू करने के लिए ट्रेनिंग, प्रारंभिक पूँजी, और बिक्री पर केंद्रित होगा.

18. महिला सशक्तिकरण
सभी गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रूपए की सहायता दी जाएगी. पोषण और स्कूल में रहने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर हम बालिकाओं को छात्नवृत्ति प्रदान करेंगे ताकि वे पीछे न रहें. महिलाएं कैसे सफल उद्यमी बन पाएं इसके के लिए एक विशेष सेल के माध्यम से सरकार बनने के छह माह के अंदर स्वयं सहायता समूह एवं महिलाओं को अपना उद्यम विकसित करने के लिए वित्तीय मदद और कौशल के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.

19. कानून और व्यवस्था
कानून प्रवर्तन निकायों, जैसे पुलिस इत्यादि, को लोगों के प्रति अधिक उत्तरदायी और संवेदनशील बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा. यह अनुरोध हमें राज्य के कोने-कोने से मिला है.

20. आरक्षण
वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, गरीबों, के लिए बिहार की तर्ज पर आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75% की जाएगी. सरकारी ठेकों में दलित, पिछड़ों और आदिवासी समुदायों की हिस्सेदारी तय करेंगे.

21. युवा आयोग
वर्तमान में देश की बहुसंख्यक आबादी युवा है. युवा वर्गों के हितों के मद्देनजर राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन किया जाएगा. इसमें राज्य के युवा छालों, व्यवसायियों तथा संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों की भागीदारी होगी. इसका पहला क़दम राज्य के युवाओं के बीच उनकी राय और महत्वाकांक्षाओं को जानने के लिए एक डिजिटल सर्वे के साथ होगी.

22. OPS- पुरानी पेंशन बहाली
केंद्र में भाजपा नीत एनडीए की वाजपेयी सरकार ने सरकारी कर्मियों के लिए पेंशन योजना बंद की थी. जिसके कारण विगत कई वर्षों से लगभग एक करोड़ सरकारी कर्मी NPS अर्थात् न्यू पेंशन स्कीम शामिल है तथा वे सपरिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. केंद्र और राज्य में हमारी सरकारी आने पर OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा. OPS लागू करने से सरकारी कर्मियों, पेंशनरों और उनके रिश्तेदारों को मिलाकर लगभग 10 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

23. फिल्म और टीवी प्रशिक्षण और फिल्म सिटी का निर्माण
रोजगार, पर्यटन और निवेश को बढ़ाने के लिए राज्य में एक फिल्म और टीवी संस्थान और उसी से जुड़ी एक फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा, जहां कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रम उपलब्ध होंगे और साथ ही साथ इंटर्नशिप करने के मौके भी मिलेगे.

24. धरोहर और पर्यटन
बिहार के सभी धर्मों के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों का जीणोंद्वार कर उन्हें ऐतिहासिक स्थल बनाने की कार्यवाही की जाएगी. पर्यटकों के लिए इन सभी स्थानों पर उपयुक्त सार्वजनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: चुनाव से पहले महिलाओं के लिए तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, हर साल दिए जाएंगे इतने लाख रुपये

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

दिल्ली में कनाडाई दूतावास के बाहर जोरदार प्रदर्शन, बैरिकेड्स तोड़े; ब्रैम्पटन मंदिर पर हमले का विरोध
दिल्ली में कनाडाई दूतावास के बाहर जोरदार प्रदर्शन, बैरिकेड्स तोड़े; ब्रैम्पटन मंदिर पर हमले का विरोध
'नहीं संभल रहा तो हमें दे दें, सिर्फ 10 दिन में...', दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर AAP का BJP पर हमला
'नहीं संभल रहा तो दिल्ली सरकार को दें जिम्मेदारी', कानून व्यवस्था को लेकर AAP का BJP पर हमला
क्यों रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ देख संजय लीला भंसाली पर भड़के थे ऋषि कपूर, डायरेक्टर से कह दी थी ये बात
क्यों रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ देख संजय लीला भंसाली पर भड़के थे ऋषि कपूर
IPL 2025: धोनी की टीम से खेलेंगे ऋषभ पंत? CSK के बड़े अधिकारी के बयान से टीमों में मची खलबली
धोनी की टीम से खेलेंगे ऋषभ पंत? CSK के बड़े अधिकारी के बयान से टीमों में मची खलबली
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

ABP Southern Rising Summit 2024: भारत में अवैध घुसपैठ को लेकर Congress, BJP, और DMK में तीखी बहसMaharashtra Elections 2024: आरक्षण पर अमित शाह Vs खरगे, किसकी होगी जीत? | BJP | CongressSuman Indori: DRAMA! Suman देगी अपने ससुर को वचन, हमेशा के लिए बंद होगा चाट भण्डार | SBSBollywood News: Singham Again का लड़खड़ाया बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन ,Kartik Aaryan क्या है रिएक्शन | KFH

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
दिल्ली में कनाडाई दूतावास के बाहर जोरदार प्रदर्शन, बैरिकेड्स तोड़े; ब्रैम्पटन मंदिर पर हमले का विरोध
दिल्ली में कनाडाई दूतावास के बाहर जोरदार प्रदर्शन, बैरिकेड्स तोड़े; ब्रैम्पटन मंदिर पर हमले का विरोध
'नहीं संभल रहा तो हमें दे दें, सिर्फ 10 दिन में...', दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर AAP का BJP पर हमला
'नहीं संभल रहा तो दिल्ली सरकार को दें जिम्मेदारी', कानून व्यवस्था को लेकर AAP का BJP पर हमला
क्यों रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ देख संजय लीला भंसाली पर भड़के थे ऋषि कपूर, डायरेक्टर से कह दी थी ये बात
क्यों रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ देख संजय लीला भंसाली पर भड़के थे ऋषि कपूर
IPL 2025: धोनी की टीम से खेलेंगे ऋषभ पंत? CSK के बड़े अधिकारी के बयान से टीमों में मची खलबली
धोनी की टीम से खेलेंगे ऋषभ पंत? CSK के बड़े अधिकारी के बयान से टीमों में मची खलबली
सर्दी में बार-बार होने वाले सर्दी-जुकाम से बचना है तो सुबह खाली पेट पिएं नींबू और लौंग का पानी
सर्दी में बार-बार होने वाले सर्दी-जुकाम से बचना है तो सुबह खाली पेट पिएं नींबू और लौंग का पानी
उत्तर बनाम दक्षिण: भोजपुरी के चोली-लहंगा-चुनरी तक सिमटे अन्धकार युग में एक “मद्धिम” सी रोशनी
उत्तर बनाम दक्षिण: भोजपुरी के चोली-लहंगा-चुनरी तक सिमटे अन्धकार युग में एक “मद्धिम” सी रोशनी
RIL M Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस हफ्ते बड़ा नुकसान, क्या पहले नंबर से खिसक गई सबसे वैल्यूएबल कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस हफ्ते बड़ा नुकसान, क्या पहले नंबर से खिसक गई सबसे वैल्यूएबल कंपनी
दिल्ली में इस दिन से शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, टिकट के दाम से लेकर एंट्री टाइमिंग तक जानें सब कुछ
दिल्ली में इस दिन से शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, टिकट के दाम से लेकर एंट्री टाइमिंग तक जानें सब कुछ
Embed widget