(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024:'...तो बीजेपी को 100 सीटें भी नहीं आएंगी', ऐसा क्यों बोले तजस्वी यादव?
Lok Sabha Elections: तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल को लेकर जोरदार हमला बोला है. कहा कि अगर ये ना हों तो बीजेपी 100 सीट भी नहीं ला पाएगी.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बच गए हैं, ऐसे में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लागातार हमलावर है और राजनीति भी जोरों पर है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी ना होतो इनको (बीजेपी) 100 सीट भी नहीं आएगाी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि "ईडी, सीबीआई, आईटी, धन और बल, अगर लेवल प्लेइंग फील्ड हो तो इनकी (बीजेपी) 100 सीट भी नहीं आएगी" वहीं यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ के 15 अप्रैल को बिहार आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आने दिजीए जिसको आना है आए. अभी तो वो भी आएंगे जिसको आप पहचानते भी नहीं होंगे.
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "ED, IT, CBI धन और बल, अगर लेवल प्लेइंग फील्ड हो तो इनकी(भाजपा) 100 सीट भी नहीं आएगी।" pic.twitter.com/xH4zDGahfO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2024
'बीजेपी की 100 सीट भी नहीं आएगी'
गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया है. एनडीए गठबंधन के तमाम घटक दल भी इसका दावा कर रहे हैं और जोर शोर से अपने विकास के कामों के गिना रहे हैं, बीजेपी का मानना है कि 10 सालों में जो विकास हुआ उसके बल पर वो इस बार 400 से ज्यादा सीट जीतेगी, लेकिन विपक्षी पार्टियां बीजेपी के इस दावे पर लगातार निशाना साध रहीं है. अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया कि अगर ईडी, सीबीआई, आईटी, धन और बल ना हों तो बीजेपी की 100 सीट भी नहीं आएगी.
लोकसभा चुनाव में उत्तर भारत के राज्यों में अगर बीजेपी का सबसे ज्यादा जोर कहीं है तो वो बिहार ही है. बिहार जीतने के लिए ही बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के अहम पार्टनर नीतीश कुमार को अपने साथ लिया, लेकिन आज भी बिहार में बीजेपी के लिए ज्यादा से ज्यादा सीट जीत पाना मुश्किल हो सकता है. प्रदेश की क्षेत्रीये पार्टी आरजेडी से बीजेपी का मुकाबला होना है, जो बिहार में एक मजबूत दल माना जाता है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि बिहार में बीजेपी को किसी भी हाल में आने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ेंः Rohini Acharya: 'तेजस्वी के रोजगार क्रांति से...', बीजेपी मेनिफेस्टो पर RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य का निशाना