पटना: घने कोहरे का असर अब ट्रेनों पर दिखने लगा है. इसके कारण ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई है. कई ट्रेनें रद्द हैं तो कई घंटों लेट चल रही हैं. वहीं कई गाड़ियां ऐसी भी हैं जो लेट से खुलेंगी. पटना रेलवे स्टेशन (Patna Railway Station) पर बुधवार की सुबह 10 बजे एबीपी न्यूज़ की टीम पहुंची. पूछताछ काउंटर के पास बोर्ड पर लिस्ट में कई गाड़ियों को रद्द बताया गया तो कुछ के लेट से चलने की जानकारी लिखी गई थी.


देखें आज का क्या है स्टेटस


हावड़ा-देहरादून सुपरफास्ट आज रद्द है. कोलकाता अमृतसर अकाल तख्त ट्रेन रद्द है. आनंद बिहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट आठ घंटे लेट है. नई दिल्ली इस्लामपुर मगध सुपरफास्ट दो घंटे लेट है. जम्मूतवि हावड़ा हिमगीरी सुपरफास्ट 10 घंटे लेट है. नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो सुपरफास्ट भी 10 घंटे लेट से चल रही है. आनंद विहार जय नगर गरीब रथ पांच घंटे लेट है. नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट पांच घंटा लेट है. नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति पांच घंटा और नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी साढ़े चार घंटे लेट है.


यह ट्रेनें हैं रद्द


05209- रक्सौल-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल- 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक


05210- नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल- 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 


05259- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल- 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक


05257- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल- 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक


05258- नरकटियागंज मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक


05260- नरकटियागंज मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक


05261- मुजफ्फरपुर रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक


05262- रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर- 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक


यह भी पढ़ें- Indian Railway: ध्यान दें! बिहार में ये आठ ट्रेनें 27 दिसंबर तक के लिए रद्द, कई के बदले रूट, यहां देखें लिस्ट