Patna Crime: पटना में शादी समारोह में अधांधुंध फायरिंग, दूल्हे के जीजा और भाई की गोली लगने से मौत
Murder In Patna: पटना में एक शादी की खुशियां गम में बदल गईं. शादी के दौरान हुई फायरिंग में दूल्हे के जीजा और भाई की गोली लगने से मौत हो गई. घटना को कुछ बदमाशों ने अंजाम दिया है.
Firing In Wedding Ceremony: पटना में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है. पटना के दानापुर स्थित खगोल में बीती रात शुक्रवार (12 जुलाई) को शादी समारोह में आए लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दूल्हे के जीजा और भाई की गोली लगने से मौत हो गई. बारात जमुई से आई थी. दूल्हे का जीजा आरा का रहने वाला था गोल्डन और शैलेंद्र नाम के व्यक्ति की अपराधियों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी है. मौके से पुलिस ने 6 गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं.
शादी समारोह में बदमाशों ने की फायरिंग
खगौल थाना अध्यक्ष ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि घटना बीती रात्रि लगभग डेढ़ बजे की है खगौल थाना क्षेत्र के रुद्रा मैरिज हॉल में जयमाला के दौरान फायरिंग हुई है, जिसमें दो लोगों की को गोली लगी थी इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने अमृत घोषित कर दिया. बारात जमुई से आई थी जबकि लड़की वाले बक्सर के थे.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले शादी समारोह में ही शामिल थे. अपराधियों की पहचान हो गई है जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बारात जब लग रही थी और लोग बैंड बाजे पर डांस कर रहे थे उसी वक्त बाहरी व्यक्ति जाकर डांस करने लगा. जिसमें बारात के लोगों से बहस हुई और उसके बाद वह चला गया.
लड़के के जीजा और भाई की मौत
उसके बाद जब मैरिज हॉल में जयमाला हो रहा था उस वक्त तकरीबन 6 से 7 लोगों के साथ वह हॉल में पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा, जिसमें दूल्हे का भाई जो जमुई का रहने वाला था उसे गोली लगी तो दूसरा दूल्हे का जीजा जो आरा का रहने वाला था उसे गोली लगी. दोनो को गंभीर स्थिति में तुरंत पास के अस्पताल में भेजा गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अपराधी घटना को अंजाम देखकर आराम से वहां से चलते बने.