Patna University Election Result 2025: PU में पहली बार अध्यक्ष पद पर किसी लड़की की जीत, मैथिली मृणालिनी के सिर सजा ताज, कितना वोट मिला?

Patna University Student Union Election 2025: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 का नतीजा आ गया है. पढ़िए छात्रसंघ चुनाव से लेकर रिजल्ट तक की पूरी बातें.

परमानंद सिंह Last Updated: 30 Mar 2025 01:52 AM
PU Election Result 2025: उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार धीरज की जीत

पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में करीब 45 फीसद मदतान हुआ है. निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार ने उपाध्यक्ष पद से जीत हासिल की है. महासचिव पद से निर्दलीय सलोनी राज जीती हैं. एनएसयूआई के रोहन सिंह संयुक्त सचिव और एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.

PUSU Election 2025 Result Live: अध्यक्ष पद से जीतीं मैथिली मृणालिनी

एबीवीपी की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी अध्यक्ष पद से जीत गईं हैं. 596 मतों से उनकी जीत हुई है. उन्हें कुल 3524 मत प्राप्त हुए हैं. अध्यक्ष पद पर पहली बार महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. वहीं दूसरे नंबर पर एनएसयूआई के मनोरंजन राजा हैं. उन्हें 2928 मत मिले हैं.

PUSU Election 2025 Result Live: तीसरे राउंड में ज्वाइंट सेक्रेटरी का नतीजा

  • अकरम खान (निर्दलीय)-  269

  • अनु कुमारी (जन सुराज)- 1705

  • किशलय (आइसा)- 171

  • नीतीश कुमार (छात्र राजद)- 634

  • रितिक राज (एबीवीपी)- 1124

  • रोहन (एनएसयूआई)-  1365

  • सौरभ (निर्दलीय)- 248

PUSU Election 2025 Result Live: अध्यक्ष पद के तीसरे राउंड में काफी आगे निकलीं मैथिली

अध्यक्ष पद के लिए तीसरे राउंड तक गिनती हो गई है. एबीवीपी की मैथिली मृणालिनी बहुत अधिक मतों से आगे निकल गईं हैं. तीसरे राउंड में मैथिली को 2643 मत मिले हैं. दूसरे नंबर पर मनोरंजन कुमार (NSUI) हैं जिन्हें 1857 मत मिले हैं. इसके अलावा रितिक रोशन (दिशा) को 312 वोट मिला है.



  • कीशु कुमार (निर्दलीय)- 21

  • लक्ष्मी कुमारी (AIDSO)-  29

  • प्रियंका कुमारी (छात्र राजद)- 895

  • रवि कुमार- 78

  • विश्वजीत कुमार (AISA)- 34

PUSU Election 2025 Live: कोषाध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव आगे

कोषाध्यक्ष पद के लिए तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इस पद के लिए एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव 2195 मत के साथ सबसे आगे चल रहीं हैं. दूसरे नंबर पर ब्रजेश (जनसुराज) को 1277 मत मिले हैं. इसके अलावा अभय कुमार (आरजेडी) को 404, मासूम (निर्दलीय) को 315 वोट, ओम जय (एबीवीपी) को 861 वोट, रविरंजन (AISF) को 351 और ऋषि कुमार (आइसा) को 292 वोट मिले हैं. 

PUSU Election 2025 Live: जेनरल सेक्रेटरी पद के लिए सलोनी राज सबसे आगे

जेनरल सेक्रेटरी पद के लिए सलोनी राज (निर्दलीय) सबसे आगे हैं. उन्हें 3308 मत मिले हैं. दूसरे नंबर पर अंकित राज (ABVP) को 1059 मत मिले हैं. इसके अलावा रियाजुल रहमान (एआईडीएसओ) को 95, रितंभरा राय (जनसुराज) को 417, नीतीश कुमार को 201, प्रिंस राज (AISF) को 357 और मुस्कान (एनएसयूआई) को 231 वोट मिले हैं. 

PUSU Election 2025 Live: अध्यक्ष पद की दौड़ में मैथिली मृणालिनी सबसे आगे

पीयू छात्र संघ चुनाव की मतगणना में दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. अध्यक्ष पद के लिए रितिक रोशन (दिशा) को 217 वोट, कीशु कुमार (निर्दलीय) को 21 वोट, लक्ष्मी कुमारी (AIDSO) को 29 वोट, मैथिली मृणालिनी (ABVP) को 1566 वोट, मनोरंजन कुमार (NSUI)- 1263, प्रियंका कुमारी (राजद) को 702 वोट, रवि कुमार को 78 वोट, विश्वजीत कुमार (AISA) को 34 वोट मिले हैं. प्राप्त मतों के हिसाब से एबीवीपी की मैथिली मृणालिनी इस दौड़ में सबसे आगे हैं जबकि दूसरे नंबर पर एनएसयूआई के मनोरंजन कुमार हैं. 

PUSU Election 2025 Live: जेनरल सेक्रेटरी पद के लिए निर्दलीय से सलोनी राज आगे

जेनरल सेक्रेटरी पद के लिए दूसरे राउंड में सबसे आगे निर्दलीय की सलोनी राज को 2222 मत मिले, दूसरे नंबर पर अंकित राज ABVP को 728 मत मिले.

PUSU Election 2025 Live: अध्यक्ष पद के पहले राउंड में एबीवीपी आगे

अध्यक्ष पद के पहले राउंड में एबीवीपी आगे चल रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मैथिली मृणालिनी को 890 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के NSUI से मनोरंजन कुमार राजा को 543 मत मिले हैं. मैथिली मृणालिनि 347 वोटो से आगे चल रही हैं. अब तक अध्यक्ष पद में कुल 2000 मतों की गिनती हुई है.

PUSU Election 2025 Live: ज्वाइंट सेक्रेटरी के पहले राउंड में कौन आगे?

ज्वाइंट सेक्रेटरी के पहले राउंड में कुल 2000 मतों की गिनती हुई है. इसमें सबसे आगे जन सुराज समर्थित प्रत्याशी अनु कुमारी हैं. उन्हें 589 मत मिले हैं. दूसरे नंबर पर NSUI के रोहन कुमार को 532 मत मिले हैं. अनु कुमारी 57 वोट से आगे चल रहीं हैं.

PUSU Election 2025 Live: पहले राउंड की काउंटिंग में NSUI और निर्दलीय उम्मीदवार आगे

पहले राउंड की काउंटिंग में कोषाध्यक्ष के पद के लिए पहले स्थान पर NSUI की सौम्या श्रीवास्तव हैं. उन्हें 639 वोट मिले हैं. जनसुराज के ब्रजेश कुमार दूसरे नंबर पर हैं और उन्हें 507 वोट मिले हैं. 1843 वोट में 157 इनवैलिड वोट हैं. जेनरल सेक्रेटरी में पहले राउंड में सबसे आगे सलोनी राज निर्दलीय 1186 वोट, दूसरे नंबर पर अंकित राज एबीवीपी को 353 मत मिले हैं. जेनरल सेक्रेटरी में कुल 1991 मतों की गिनती हुई. इसमें वैलिड 1905 और इनवैलिड 86 वोट रहे. 

PUSU Election 2025 Live: चार राउंड में होगी पीयू छात्रसंघ चुनाव की मतगणना

पीयू छात्रसंघ चुनाव की मतगणना चार राउंड में होगी. पहला राउंड दो-दो का होगा. दूसरा और तीसरा राउंड में 6-6 का होगा और शेष बचे अंतिम राउंड में फाइनल कर दिया जाएगा.

PUSU Election 2025 Live: आर्ट्स कॉलेज में मतों की गणना शुरू

पीयू छात्रसंघ चुनाव के मतों की गणना की प्रक्रिया पटना के आर्ट्स कॉलेज में शुरू हो गई है. प्रत्याशियों के प्रतिनिधि के देर से आने के कारण मतगणना में विलंब हुआ. अभी काउंटिंग जारी है. रात तक सभी रिजल्ट आ जाएंगे. 

PUSU Election 2025 Live: शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना की प्रक्रिया

पीयू छात्रसंघ चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी मतदान केंद्रों से बैलेट बॉक्स मतगणना स्थल आर्ट्स कॉलेज में पहुंचने शुरू हो गए हैं. 40 मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न हुआ है. इसमें 10 कॉलेज और चार फैकल्टी मिलाकर कुल 14 कांस्टीट्यूएंसी पर चुनाव हुआ है, जिसके सभी वैलेट बॉक्स धीरे-धीरे आने लगे हैं. उम्मीद की जा रही है कि शाम 6 बजे से मतगणना की प्रक्रिया पूरी तरह से प्रारंभ हो जाएगी.

PUSU Election 2025 Live: 12 बजे तक किस कॉलेज में कितना प्रतिशत मतदान?

  • पटना कॉलेज- 28.46%

  • फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एजुकेशन एंड लॉ- 22.27%

  • फैकल्टी ऑफ साइंस- 28.24%

  • फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज- 28.21%

  • फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस- 22.61%

  • मगध महिला- 28.21%

  • आर्ट्स कॉलेज- 19.06%

  • पटना वीमेंस कॉलेज- 44.85%

  • पटना साइंस कॉलेज- 35.01%

  • वाणिज्य महाविद्यालय- 21.27%

  • बीएन कॉलेज- 19.82%

  • पटना ट्रेनिंग कॉलेज- 27.86%

PUSU Election 2025 Live: साइंस कॉलेज में हंगामा

साइंस कॉलेज में हंगामे की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि वोटिंग प्रक्रिया के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. तैनात पुलिस ने कैंपस में जमा छात्रों को खदेड़ा. हंगामे की सूचना पर टाउन एएसपी के साथ पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची. मामले को शांत किया गया है.

PUSU Election 2025 Live: वोटिंग समाप्त, 11 बजे के बाद रफ्तार धीमी

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव समाप्त हो गया है. दोपहर 2 बजे तक वोटिंग होनी थी. अब 6 बजे से आर्ट्स कॉलेज में गिनती होगी. सुबह से सभी मतदान केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की लंबी लाइन दिखी, लेकिन 11 बजे के बाद से रफ्तार धीमी हो गई. मगध महिला कॉलेज की छात्रा दिव्या भारती ने कहा कि इस बार छात्र-छात्राओं में चुनाव को लेकर जो हर बार जोश और उमंग रहता था वो नहीं दिखा. इस बार वोटिंग प्रतिशत भी बहुत कम है. कही न कही राजनीति में अब छात्र-छात्राओं को सक्रिय भूमिका नहीं दी जाती शायद इसी को लेकर यह तस्वीर दिख रही है.

PUSU Election 2025 Live: कोषाध्यक्ष के लिए रेस में ये सात उम्मीदवार

पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशी लड़ रहे हैं. छात्र राजद से अभय कुमार चौरसिया, जनसुराज से ब्रजेश कुमार, एबीवीपी से ओमजय कुमार, एनएसयूआई से सौम्या श्रीवास्तव, आइसा से ऋषि कुमार और एआईएसएफ से रवि रंजन कुमार मैदान में हैं.

PUSU Election 2025 Live: सभी कॉलेजों में शांतिपूर्ण मतदान जारी

पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. दो बजे तक मतदान होना है. यानी अब वोटिंग के लिए एक घंटे से भी कम का वक्त बचा है. अभी तक किसी जगह से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हालांकि छात्र आरजेडी के उम्मीदवारों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बेवजह छात्रों को रोका जा रहा है.

PUSU Election 2025 Live: सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई

सांसद पप्पू यादव ने पटना विश्वविद्यालय में हो रहे छात्रसंघ चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है. सांसद ने कहा कि एनएसयूआई की जीत को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. बिहार में कांग्रेस सपनों की एक नई शुरुआत करेगी.

PUSU Election 2025 Live: अभी तक 30 से 33 फीसद हुआ मतदान

सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ है. 12 बजे वाले हैं. करीब चार घंटे बीतने के बाद वोटिंग परसेंटेज की मानें तो सभी कॉलेजों में 30 से 33 फीसद के आसपास मतदान हो चुका है. दो बजे तक मतदान चलेगा.

PUSU Election Live 2025: ज्वाइंट सेक्रेटरी के मैदान में 7 प्रत्याशी

ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं. छात्र आरजेडी से नीतीश कुमार शाह, जनसुराज से अनु कुमारी, एबीवीपी से रितिक राज, एनएसयूआई से रोहन कुमार, आइसा से किशलय और निर्दलीय से अकरम खान एवं सौरभ कुमार चुनाव मैदान में हैं.

PUSU Election Live 2025: जेनरल सेक्रेटरी के पद पर ये हैं उम्मीदवार

जेनरल सेक्रेटरी के पद पर सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. छात्र राजद के प्रत्याशी का नामांकन कुछ कारणों से रद्द हो गया है. एबीवीपी से अंकित कुमार, एनएसयूआई से मुस्कान कुमारी, जन सुराज से ऋतंभरा राय और आइसा से प्रिंस राज मैदान में हैं. निर्दलीय से  नीतीश कुमार, रियाजुल रहमान और सलोनी राज चुनावी मैदान में हैं.

PUSU Election Live 2025: वोटर्स ने क्या कहा?

वोट देने के लिए पहुंची एक छात्रा ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी ने देश को बड़े-बड़े नेता दिए हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि छात्र जीवन की जो राजनीति है उसे एक्टिव पॉलिटिक्स में भी जगह मिलनी चाहिए. एक छात्रा ने कहा कि इस छात्रसंघ चुनाव के प्रचार के दौरान जिस तरीके से दिक्कत हुई है ऐसे में पिंक पुलिस यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को दिया जाए ताकि हम खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.

PUSU Election Live 2025: मतदान के लिए लगी लंबी कतारें

छात्रसंघ चुनाव अभी सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. सुबह आठ बजे से मतदान का समय था. एक घंटे से अधिक गुजर चुके हैं. ताजा स्थिति यह है कि अभी कहीं से कोई विवाद की खबर सामने नहीं आई है. किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए लंबी कतारें दिख रही हैं.


PUSU Election Live 2025: उपाध्यक्ष पद के लिए भी मैदान में 8 कैंडिडेट

छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर आठ उम्मीदवार तो हैं ही, साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए भी आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. एबीवीपी से शगुन श्रीजल, एनएसयूआई से प्रकाश कुमार, छात्र राजद से नीतीश कुमार, जन सुराज से मोहम्मद दानिश वसीम, आइसा से अर्तिका साहिन के अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार इस पद के लिए लड़ रहे हैं. इनमें धीरज कुमार, शशि रंजन और मो. शमी साहिल हैं.

PUSU Election Live 2025: जेडीयू से इस बार नहीं हो कोई उम्मीदवार

PU चुनाव में जेडीयू को छोड़कर लगभग सभी पार्टियों के समर्थित छात्र विंग के प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई को समर्थन दिया है. कुल चार पद उपाध्यक्ष, जेनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष पर जन सुराज के समर्थित उम्मीदवार मैदान में हैं.

PUSU Election Live 2025: छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू

लगभग केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. यह तस्वीर पटना के वीमेंस कॉलेज की है. वीमेंस कॉलेज में ही सबसे अधिक 4461 मतदाता हैं. पोलिंग एजेंट और तैयारी को लेकर कई जगहों पर 5 मिनट और 10 मिनट लेट से मतदान शुरू हुआ है.


बैकग्राउंड

Patna University Student Union Election 2025: पटना विश्वविद्यालय में शनिवार (29 मार्च, 2025) को छात्रसंघ का चुनाव हुआ. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक वोटिंग हुई. कुल 45 फीसद के आसपास वोटिंग हुई है. शाम के छह बजे से पटना के आर्ट्स कॉलेज में मतगणना शुरू हुई. देर रात में रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. अध्यक्ष पद से एबीवीपी की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी जीतीं हैं.


सबसे अधिक वीमेंस कॉले में थे मतदान केंद्र


वोटिंग के लिए लगभग 40 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सबसे अधिक सात मतदान केंद्र पटना वीमेंस कॉलेज में थे. पटना कॉलेज में पांच मतदान केंद्र बनाए गए थे. पटना कॉलेज के कैंपस में ही फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस के तीन, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज के दो, फैकल्टी ऑफ साइंस के दो, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एजुकेशन एंड लॉ का एक मतदान केंद्र बना था.


बता दें कि इस छात्रसंघ चुनाव में पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों को मिलाकर कुल 19,059 छात्र मतदाता थे. सबसे अधिक 4461 मतदाता पटना वीमेंस कॉलेज में हैं. दूसरे नंबर पर बीएन कॉलेज है जहां 2,287 मतदाता थे. यह मतदान कुल 27 पदों के लिए किया गया था. 22 पद 1000 छात्र प्रतिनिधि का था. प्रत्येक 1000 छात्र पर एक प्रतिनिधि चुने गए हैं.


अध्यक्ष पद के लिए मैदान में कौन-कौन?


इसके अलावा कुल पांच मुख्य पद था. सबसे पहला पद अध्यक्ष का था. अध्यक्ष पद से कुल आठ प्रत्याशी रेस में थे. इसमें एबीवीपी की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी चुनावी मैदान में थीं. उनकी जीत हो गई ह. एनएसयूआई से मनोरंजन कुमार राजा मैदान में थे. ये दूसरे नंबर पर रहे. छात्र राजद से प्रियंका कुमारी मैदान में थीं. इन सबके बीच कड़ी टक्कर हुई. इसके अलावा दिशा से रितिक रोशन, आइसा से कीशु कुमार और एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया था. ये लोग हार गए. निर्दलीय उम्मीदवार में विश्वजीत कुमार और रवि कुमार भी अध्यक्ष पद के लिए रेस में थे. इन लोगों की हार हो गई है.


यह भी पढ़ें- गोपालगंज: बिना रिक्ति बहाली मामले में 194 शिक्षकों के कागजात की जांच शुरू, 33 की जा चुकी नौकरी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.