Patna News: पटना में बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत के बाद भारी बवाल, पुलिस टीम पर हमला
Bihta Road Accident: बिहटा सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसा बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से हुआ है.
Bihta youth Death: पटना में तेज रफ्तार का कहर आए दिन देखने को मिला रहा है. जिले के बिहटा में शनिवार (18 मई) की सुबह बिहटा सरेमरा पथ पर बसौढा गांव के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए.
लोगों ने बालू लदे ट्रक में लगा दी आग
मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के अदला गांव निवासी स्व.राजेश यादव का पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान अदला गांव निवासी रामाधार यादव जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है. इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा सरमेरा पथ को जाम कर दिया और बालू लदे ट्रक में आग लगा दी, जिसके बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.
उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची स्थानीय पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के कई थानों की पुलिस, ट्रैफिक डीएसपी और डीएसपी पंकज मिश्रा, अंचलाअधिकारी मनोज गुप्ता खुद घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद आक्रोशित लोगों को काफी समझाया गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल घायलों का इलाज पटना में चल रहा है.
घटना के बाद ट्रक चालक फरार
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक अखिलेश कुमार अपने गांव के साथियों के साथ बाइक से बिहटा की ओर मजदूरी करने रोजाना जाया करता था. आज भी सुबह मजदूरी पर जाने लिए बाइक से निकला था, तभी बसौढा गांव के पास पीछे से बालू लदा ट्रक आया और रौंदते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रक में बाइक फंस गया, जिससे बाइक चला रहे अखिलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अखिलेश कुमार की शादी एक साल पहले ही हुई थी और पत्नी फिलहाल गर्भवती है. मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
इस संबंध में डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया, "अदला गांव निवासी अखिलेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई है, जबकि उनके दो साथी घायल हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था और ट्रक में आग लगाई थी. पुलिस समझने पहुंची तो पुलिस टीम पर हमला किया गया. दो पुलिसकर्मी घायल हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया गया है और ट्रक में लगी आग को दमकल विभाग ने बुझा दिया है. 2 घंटे की जाम के बाद यातायात को चालू कर दिया गया.मामले की जांच चल रही है."
ये भी पढ़ेंः Lakhisarai News: लखीसराय में सुबह-सुबह मर्डर, बदमाशों ने मां-बेटी को मारी गोली, एक की मौत, क्या है वजह?