Mukesh Sahani Controversial Statement: लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. ऐसे में तमाम पार्टियां एक दूसरे पर टिका टिप्पणी करने में लगीं हैं. इसी बीच पटना में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में मंगलवार ( 30 अप्रैल) को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि 10 साल से वो क्या कर थे, सिर्फ ताली बजा रहे थे. सहनी ने ये हमला प्रधानमंत्री मोदी पर आरक्षण को लेकर बोला है. 


पीएम के कर्नाटक में दिए बयान पर बोले सहनी


वहीं, कर्नाटक की एक सभा में ओबीसी आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने के प्रधानमंत्री के बयान पर सहनी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री इतना झूठ बोलते हैं कि हमलोगों को शर्म आती है. हमारे देश का पीएम चुनाव जीतने के लिए इतना झूठ बोलता है. मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ ही बोलते हैं. 


मुकेश सहनी ने कहा, "सोमवार को झंझारपुर की रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में लोग जाति के आधार पर वोट नहीं करेंगे बल्कि मेरिट के अधार पर वोट करेंगे. इसका साफ मतलब है कि बीजेपी वाले आरक्षण को देश से खत्म कर देना चाहते हैं." 


'जातियों की पहचान मिटाई नहीं जा सकती'


वहीं, मंडल कमीशन लागू नहीं करने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने के अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी दस साल से सरकार में थी तो मंडल कमीशन क्यों नहीं लागू किया. ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. मोहन भागवत भी पहले कह चुके हैं. सभी जातियों की अपनी अलग पहचान होती है वो अपनी जाति में शादी ब्याह और अन्य सभी कार्य करते हैं. उनकी पहचान मिटाई नहीं जा सकती. 


बता दें कि मुकेश सहनी अब महागठबंधन में शामिल हो चुके हैं. वो आरजेडी के साथ मिलकर कई जगहों पर चुनाव प्रचार भी लगातार कर रहे हैं. आरजेडी ने उन्हें तीन सीटें दी हैं, जिस पर सहनी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. वो खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. मुकेश सहनी ने दावा किया है कि वो बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए को हराएंगे. 


ये भी पढ़ेंः Anant Singh Parole: गृह विभाग से अभी नहीं मिली है मंजूरी, जेल से बाहर आने के लिए अनंत सिंह को करना होगा थोड़ा इंतजार