Weather Today 12 July 2022: बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहेगा. सोमवार की रात पटना में हल्की बारिश हुई लेकिन उससे मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ. छिटपुट बारिश के बाद जैसी स्थिति थी वैसी ही है. फिलहाल झमाझम बारिश की भी संभावना नहीं है. वर्तमान में प्रदेश में पूर्वी हवा का प्रवाह जारी है जिसकी गति 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) का कहना है कि मानसून की ट्रफ रेखा ऊपर उठने के बाद ही प्रदेश में बारिश के आसार बन सकते हैं.


मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि अभी में मानसून (Monsoon) की ट्रफ रेखा (Trough Line) बिहार के दक्षिण यानी ओडिशा से गुजरने के कारण प्रदेश का मौसम शुष्क हो गया है. मानसून की ट्रफ रेखा राजस्थान के जैसलमेर, कोटा, मध्य प्रदेश के गुना, दामोह और ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) तक गुजर रही है. मानसून की ट्रफ रेखा बिहार के दक्षिण से गुजरने के कारण प्रदेश में फिलहाल भारी वर्षा के आसार नहीं के बराबर है.


प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बहुत कम


प्रदेश में अभी मौसम तो शुष्क रहेगा ही वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ी बात है कि कहीं भी भारी बारिश की संभावना बनती नहीं दिख रही है. सोमवार को राज्य में किसी जिले में बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई. रात में पटना में छिटपुट बारिश हुई. रात में मौसम विभाग की ओर से सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, पटना, औरंगाबाद, बेगूसराय और कैमूर में मेघ गर्जन और हल्की वर्षा को लेकर चेतावनी दी गई थी.


दिनभर गर्मी से लोग रहे परेशान


सोमवार को प्रदेश में दिनभर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. सुबह से ही तेज धूप निकल गई थी. सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज भी प्रदेश में कुछ ऐसा ही मौसम रहेगा. कुछ जिलों में बारिश होती भी है तो छिटपुट होगी.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: मंत्री राम सूरत राय पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- 17 साल से राजस्व व भूमि सुधार विभाग पर BJP का कब्जा


Nawada News: मानसून की दगाबाजी ने नवादा के किसानों की बढ़ाई चिंता, बारिश नहीं होने से खेतों में पड़ने लगीं दरारें