(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: पटना में शिव चर्चा के दौरान मंदिर के ग्रिल में दौड़ा करंट, एक महिला की मौत, दो बच्चे समेत 15 लोग जख्मी
Electric Shock At Devi Mandir: पटना के पालीगंज में देवी मंदिर के बगल से हाईटेंशन लाइन गुजरती है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
Devi Mandi Paliganj Incident: पटना के पालीगंज के काराकाट बिगहा गांव में रविवार (06 अक्टूबर) शिव चर्चा के दौरान एक दुखद घटना घटी. यहां की देवी मंदिर में अचानक बिजली का करंट प्रवाहित हो गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई और दो बच्चों समेत 15 लोग घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई जब गांव के बाहर नवरात्री को लेकर देवी मंदिर में महिलाएं शिव चर्चा कर रही थीं. मृतक महिला की पहचान शिवकुमार की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है.
मंदिर में हुई घटना में 15 लोग घायल
बताया जा रहा है कि मंदिर के चारों तरफ लोहे का ग्रिल लगा हुआ है. उसी में अचानक ग्रिल में करंट प्रवाहित हो गया और एक महिला का हाथ ग्रिल से छू गया. महिला ग्रिल से चिपक गई, उसे छुड़ाने के प्रयास में अन्य महिलाएं भी ग्रिल से चिपक गईं और देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस दर्दनाक घटना में 15 लोग घायल भी हुए हैं.
गंभीर रूप से घायल लोगों में 12 वर्षीय विष्णु कुमार, 38 वर्षीय फूलकुमारी देवी, 50 वर्षीय लीलावती देवी, 55 वर्षीय प्रेमशीला देवी, 40 वर्षीय अमरावती देवी, 6 वर्षीय जाहन्वी कुमारी और 45 वर्षीय प्रेमा देवी शािल हैं. स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद इनहें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
मंदिर के बगल से गुजरती है हाईटेंशन लाइन
ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के बगल से हाईटेंशन लाइन गुजरती है, जिसके कारण यह हादसा हुआ. कुछ बच्चे मंदिर की छत पर खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे ने हाईटेंशन तार को छू लिया, जिससे मंदिर में भी करंट प्रवाहित हो गया. घायलों को तुरंत स्थानीय पीएचसी और अनुमंडल अस्पताल पालीगंज ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर 4 करोड़ की चरस बरामद, नेपाली नागरिक चढ़ा SSB के हत्थे