Youth Beaten To Death In Danapur: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में सोमवार (14 अक्टूबर) की सुबह एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर सड़क जाम कर दिया. हालात को देखते हुए वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई, लेकिन आक्रोशितों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हालांकि अभी हालात नियंत्रण में है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा दिया है. 


आरोपियों के घर में तोड़फोड़ भी की गई


बताय जाता है कि घटना के बाद आरोपियों के घर में तोड़फोड़ भी की गई है. पुलिस एवं स्थानीय लोगों की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया. इसे देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दानापुर एसडीपीओ दीक्षा भावरे ने कहा कि आज सुबह सूचना मिली की दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति की हत्या हो गई. 20 वर्षीय विशाल नामक युवक की हत्या हुई है. मृतक के परिजन ने पड़ोसी सुभाष राय एवं उनके सहयोगियों पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. 






क्या है दानापुर एसडीपीओ का कहना?


एसडीपीओ ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शांति बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चल रहा था. जो विवाद आज सुबह ज्यादा बढ़ गया और दोनों पड़ोसी आपस में भिड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला भी किया गया है. पुलिस की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया. इसकी जांच हो रही है. केस किया जाएगा. पुलिस मौके पर मोर्चा संभाले हुए है. किस बात को लेकर विवाद है इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'वो तो बुजदिल व्यक्ति हैं', गिरिराज सिंह की यात्रा पर जेडीयू नेता बलियावी ने ली चुटकी