पटना: कोरोना संक्रमण देश भर में एक बार फिर बड़ी तेजी से फैल रही है. देश के कई राज्यों में अचानक मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. ऐसे में बिहार सरकार संक्रमण को लेकर काफी सतर्क है. कोरोना टेस्ट के साथ ही कोरोना वैक्सीनशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है. इसी क्रम में कल से राज्य में 45 साल से ऊपर की उम्र वाले लोगों कोरोना का टीका लगाया जाएगा.


कल मंगल पांडेय लेंगे कोरोना वैक्सीन


बता दें कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के कोरोना टीकाकरण का कल विधिवत शुभारंभ करेंगे. कल 11 बजे पटना स्थित आईजीआईएमएस में वह खुद टीका लगवाएंगे.


गौरतलब है कि मंगल पांडेय ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश भर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग इन सभी चीजों पर निगरानी रख रही है. हम सचेत हैं और उसी कारण हमने सतर्कता बढाई हुई है. एक बार फिर से कोरोना जांच की संख्या को बढ़ा दिया गया है. लगभग 60 से 70 हजार कोरोना टेस्ट प्रतिदिन की जा रही है.


पहले से ही सतर्कता बरत रही है सरकार


उन्होंने कहा कि हमने पहले से ही सतर्कता बरती, उसी का नतीजा है कि अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत कम है. यहां लगातार लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. हम सभी सावधानी बरत रहे हैं.


बिहार में नाईट कर्फ्यू लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा अभी राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 1500 के आस पास है. वहीं, कई जिलों में 4 से 6 केस ही हैं. संख्या वैसी नहीं है कि हम इतनी दूरी तक सोचे. देश के अन्य राज्यों जैसी स्थिति बिहार की नहीं है. लेकिन हम सभी चीजों पर निगरानी रख रहे हैं और सतर्कता बरतते हुए जो भी कार्यवाही की जानी चाहिए वो की जा रही है और अभी स्वास्थ्य विभाग की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. हम अभी अलर्ट पर हैं.