आरा: बिहार के आरा के समाहरणालय भवन मोड़ पर लगे बाबा साहेब अंबेदकर की प्रतिमा को गुरुवार की रात शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. आज सुबह बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ और हाथ का पंजा तोड़े जाने की जानकारी मिली तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद घटना से नाराज भाकपा-माले समेत अनुसूचित जाति-जनजाति से जुड़े समर्थकों ने हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया.


घटना की सूचना पाकर दो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. इधर, महागठबंधन प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी ने बाबा साहेब की मूर्ति पर हमला बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई और मूर्ति की मरम्मत किए जाने की मांग की है. हालांकि, शुरुआती जांच में प्रशासन का कहना हैं कि लोह के राड में जंघ लगने की वजह से प्लास्टर गिरने से ऐसा हुआ है. फिर भी छानबीन चल रही है.


बता दें कि आरा के समाहरणालय भवन मोड़ के समीप लगभग दो दशक पहले डाक्टर भीम राव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से घेराबंदी भी कराई गई थी. लेकिन, गेट हमेशा खुला रहता हैं, जिस कारण अक्सर शरारती तत्वों का आना-जाना लगा रहता हैं. इस क्रम में गुरुवार की रात प्रतिमा का हाथ क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह शरारती तत्वों द्वारा प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया गया.


यह भी पढ़ें -


बिहार में शुरू हुई प्रेशर पॉलिटिक्स, बीजेपी सांसद ने नीतीश से की शराबबंदी क़ानून में ढील देने की मांग


बिहार: नीतीश मंत्रिमंडल के इतने विभागों में होंगे नए मंत्री, पुराने मंत्रियों को मिली है हार