सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर चौक पर बीती रात बेखौफ अपराधियों ने किराना दुकानदार सहित चार लोगों को गोली मार दी थी. इस घटना में दुकानदार के एक बेटे की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे. घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. इधर, इस घटना से नाराज लोगों ने शुक्रवार को एक साथ जिले में कई जगहों पर सड़क जाम और प्रदर्शन किया है.


नाराज लोगों ने प्रशासन से की ये मांग


मिली जानकारी अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर, थुमहा, पिपरा, श्यामनगर और राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में व्यापारियों सहित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. लोग प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी, महेशपुर में पुलिस चौकी स्थापित करने और मृतक के परिजन को मुआवजा देने के अलावा इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाने की सामूहिक मांग कर रहे थे.


पुलिस ने लोगों को कराया शांत


प्रदर्शन की वजह से एनएच 106 और 327 ई पर जाम लग गया, जिससे करीब चार-पांच घण्टे तक सड़क पर आवागमन बाधित रही. इधर, महेशपुर बाजार में देर रात से ही बाजार बंद कर लोगों ने महेशपुर में सड़क जाम कर दिया था. ऐसे में सुपौल सदर एसडीओ मनीष कुमार और डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश जाम स्थल पहुंचे और मृतक के परिजनों को समुचित आश्वासन देने के बाद पहले महेशपुर से सड़क जाम को हटाया. फिर पिपरा में भी लोगों को समझा बुझाकर कर जाम हटाया गया.


जाम हटाने के बाद एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि लोगों की मांग पर महेशपुर में एसपी मनोज कुमार के आदेश पर तत्काल पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावे अपराधियों की धर-पकड़ के लिए भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस मौके पर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.