कैमूर: देश भर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जारी है. कोरोना से बचने के लिए सभी वैक्सीन ले रहे हैं. भीड़ इतनी है कि स्लॉट मिलने में परेशानी हो रही है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी की वजह से लोग वैक्सीन नहीं ले रहे. ताजा मामला कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड का है, जहां लोग भूखे रहने को तैयार हैं, पर वैक्सीन लेने को नहीं. दरअसल, भगवानपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय में 18 मई से कम्युनिटी किचन चल रहा है.


टीका देने के लिए पहुंची टीम


कम्युनिटी किचन के ग्रामीण इलाके में होने की वजह से रोजाना सैकड़ों ग्रामीण वहां खाना खाने पहुंचते थे. ऐसे में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर और स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सिन का डब्बा लेकर सामुदायिक किचन पहुंचे. उनका उद्देश्य था कि जो लोग खाना खाने आए हैं, उन्हें टीका लगा दिया जाए. 


इस उद्देश्य से पहुंची मेडिकल टीम लोगों को जागरूक करने लगी. साथ ही टीका लगवाने के लिए लोगों का आह्वान करने लगी. जब टीम समुदायिक किचन पहुंची थी, तभी काफी संख्या में ग्रामीण वहां खाना खा रहे थे. लेकिन वैक्सीन की बात सुनते ही सभी लोग वहां से खाना छोड़ कर फरार हो गए. 


भूखे रहने को तैयार हैं लोग


ऐसे में लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए बीडीओ ने सभी रसोईया और पदाधिकारियों को मौखिक रूप से कह दिया कि वैक्सीन नहीं लगवाने लोगों को खाना नहीं खिलाइये. ये बात सुनते ही ग्रामीणों ने समुदायिक कीचन में जाना छोड़ दिया. अब समुदायिक किचन में केवल बच्चे खाना खाने जा रहे हैं, जिन्हें वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता. 


इस संबंध में ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि वे खाना खाने नहीं जाएंगी क्योंकि वहां पर जबरन टीका लगाया जा रहा है. वे घर का खाना खा लेंगी, भूखी भी रह लेंगी, लेकिन टीका नहीं लेंगी. इधर, बीडीओ ने कहा कि किसी को जबरन टीका नहीं लगाया जा रहा. उन्हें केवल जागरूक किया जा रहा है. वैक्सीन लेना उनके लिए फायदेमंद है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: डाटा एंट्री ऑपरेटर के 25 पद, इंटरव्यू के लिए पहुंचे 1500 अभ्यर्थी, कुव्यवस्था देखकर किया हंगामा


JDU ने हिना शहाब और ओसामा को पार्टी में आने का दिया प्रस्ताव, कांग्रेस टुन्ना पांडेय को 'अपनाने' को तैयार