मोतिहारी: बिहार में लोकतंत्र के पर्व की समाप्ति के बाद अब लोग रोशनी का पर्व दीपावली मनाने में जुट गए हैं. आज दीपावली पूर्व मनाया जाने वाला धनतेरस है. इस मौके पर मोतिहारी शहर के बाजार में रौनक दिखी. देश में कोरोना की वजह से कई त्योहार फीके हुए, उसके बावजूद धनतेरस को लेकर शहर में आभूषण, मोबाइल और बर्तन की दुकानों में काफी भीड़ देखी गई.


दुकानदारों ने दुल्हन की तरह अपने दुकानों को सजाया, जहां शाम के बाद लोगों की चहल-पहल और ग्राहकों की भीड़ दिखी. विशेषकर सोने-चांदी के आभूषण के दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली. ज्वेलरी दुकानदार सुमित कुमार ने बताया कि सोने की कीमत में बढ़ोतरी के वजह से लोग इसमे ज्यादा निवेश करना चाह रहे हैं और वैसे भी इस त्यौहार में रत्नों की खरीददारी की मान्यता है, लोग सोने-चांदी के सिक्कों के अलावे लक्ष्मी-गणेश भगवान की चांदी की मूर्ति खरीदने में काफी रूचि दिखा रहे हैं.


वहीं, इस धनतेरस मोबाइल के दुकानदार ऑन लाइन मार्केटिंग को मात देने के लिये ऑनलाइन कीमत से कम में ही मोबाईल बेच रहे हैं, जिस कारण धनतेरस के दिन मोबाइल दुकानों में भी ग्राहकों की काफी भीड़ जुटी रही.