Bihar People Challenge To Reach Working Destination: बिहार में पर्व त्योहार के मौसम में परदेस से घर लौटना और फिर पर त्योहार खत्म होते ही रोजगार के लिए ट्रेन से वर्किंग डेस्टिनेशन तक पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है. दिल्ली और अन्य बड़े शहरों से दिवाली और छठ पूजा के लिए बिहार आए लोगों के लौटने का दौर जारी है.


बिहार से जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण गाड़ी में पैर रखना मुश्किल हो रहा है, लोग ट्रेन के शौचालय तक में खड़े होकर यात्रा कर रहे हैं. हालांकि इस बार भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन और अन्य सुविधा के सहारे इस दिशा में बेहतर काम किया है, जिस कारण घर लौटने वाले यात्रियों को बहुत हद तक सहूलियत मिल पाई है.


सीट पाने के लिए अफरा-तफरी का माहौल


त्योहार खत्म होते ही लोगों को अपनी-अपनी जगह तक लौटने की जल्दबाजी है. ट्रेनों में सीट पाने के लिए लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सुगौली, गोपालगंज, कटिहार, सिवान, वैशाली और पटना समेत अन्य शहरों के लोग दिल्ली के अलावा अन्य तमाम प्रदेशों में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं. त्योहार के बाद अधिकतर लोग दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए एक साथ निकलते हैं. इस कारण और भी दिक्कतें बढ़ जाती है.


मोतिहारी के सुगौली के लोग निकट समीपवर्ती प्रदेशों व जिलों में रहकर नौकरी करने वाले हजारों की संख्या में लोग दीपावली व छठ पुजा अपने परिजनों के साथ हजारों किलोमीटर की यात्रा तय करके गांव, कस्बों तक पहुंचते हैं. परिवार के साथ त्योहार मनाते हैं और त्योहार की समयसीमा खत्म होने के बाद अपने सगे-संबंधियों और गांव के छोटे-बड़े लोगों का आर्शीवाद लेकर दोबारा जीविका कमाने के लिए निकल पड़ते हैं. अब रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में महिला-पुरुष और उनके बच्चों की भीड़ दिख रही है. ट्रेनों में सीट पाने के लिए भी लोग परेशान दिखे.  


कटिहार रेल मंडल की बड़ी तैयारी


इसे लेकर कटिहार रेल मंडल भी पूरी तरह तैयार है. एक अनुमानित आकडों के अनुसार इस महीने के अंतिम तारीख तक हर दिन बीस हज़ार यात्री कटिहार रेल मंडल होकर सफर करेंगे. इसको लेकर 20 स्पेशल ट्रेनें कटिहार से ओर 15 रेगुलर ट्रेन कटिहार से हो कर गुजरेंगी. साथ ही ग्राउंड लेवल पर भी पहली बार यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए स्टेशन लेवल पर भी कुछ जमीनी तैयारी दिख रही है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'ये है लालटेन पार्ट 2...', कोडरमा चुनाव प्रचार में कूदे लालू यादव तो JDU ने छेड़ दिया नया 'शोशा'