बिहार: कोरोना वैक्सीन पहले लगवाने के लिए आपस में भिड़े लोग, वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर की मारपीट
बह से ही लोग वैक्सीन लेने के लिए कतार में खड़े थे. इसी दौरान वैक्सीनेशन में विलंब होने की वजह से पहले वैक्सीन लगवाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में शुक्रवार को कोविड-19 का वैक्सीन लेने के दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर हंगामा हुआ. देखते ही देखते लोगों में मारपीट शुरू हो गई. अब वैक्सीन के लिए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जानकारी अनुसार मारपीट का वीडियो उचकागांव प्रखंड के इटवा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का है.
पहले वैक्सीन लेने को लेकर था विवाद
दरअसल, गोपालगंज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में शुक्रवार को भी वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था. कैंप में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी. इटवा गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था. ऐसे में सुबह से ही लोग वैक्सीन लेने के लिए कतार में खड़े थे. इसी दौरान वैक्सीनेशन में विलंब होने की वजह से पहले वैक्सीन लगवाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए.
कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां
अब दो पक्षों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार लोग एक-दूसरे के ऊपर लात-घूंसा बरसा रहे हैं. जबकि कुछ लोग इस मारपीट कर रहे लोगों को शांत करवा रहे हैं. वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी संख्या में लोग दिख रहे हैं, लेकिन किसी के चेहरे पर मास्क नहीं दिख रहा. ना ही लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग ही दिख रही.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, कम्युनिटी किचन और वैक्सीनशन सेंटर का लिया जायजा