वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला जिला मुख्यालय हाजीपुर का है, जहां पब्लिक ने घूसखोर अंचलाधिकारी की जमकर फजीहत की है. ताबादले के बाद सहयोगियों के साथ पार्टी करने रेस्टोरेंट पहुंचे राघोपुर के सीओ अक्षय प्रताप को कुछ स्थानीय लोगों ने खींच कर रेस्टोरेंट बाहर निकाला और फिर बीच सड़क पर उनकी जमकर फजीहत की. अब अंचलाधिकारी के फजीहत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


पार्टी करने पहुंचे थे अधिकारी


मालूम हो कि जून के अंत में राज्य के हर विभाग में पैमाने पर अधिकारियों का तबादला हुआ है. 200 से भी अधिक अंचलाधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है. ऐसे में राघोपुर सीओ नई जगह पदभार ग्रहण करने से पहले लगभग 60 से 70 लोगों के साथ हाजीपुर के अनवरपुर स्थित रेस्टोरेंट में पार्टी करने गए थे. खुशनुमा माहौल था. तभी कुछ लोग जो अंचलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज थे वो वहां आ धमके और उन्हें खींच कर बाहर निकाला. 


घंटों बनाए रखा बंधक


इस दौरान बीचबचाव करने आए लोगों को भीड़ ने किनारे कर दिया. वहीं, सीओ को जबरन सड़क किनारे कुर्सी पर बैठा दिया. बैठाने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. हालांकि, हालात तब और बिगड़ गए जब भीड़ ने जबरन सीओ को नोटों की माला पहननी चाही. ये देख सीओ भागने लगे. लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ कर उनके गले में हार डाल दी. 


दरअसल, सीओ पर जमीन दाखिल-खारिज करने के काम में गड़बड़ी करने का आरोप था. इसी बात से नाराज लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि, भारी फजीहत के बाद भीड़ से निकले सीओ ने बताया कि सम्बंधित जमीन का पर्चा डीसीएलआर के आदेश पर काटा गया है, इसमें उनका कोई दोष नहीं है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार में घमासान जारी, मांझी ने कहा- CM नीतीश का ‘मॉडल’ ही सही


RJD ने CM नीतीश पर लगाया आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने बिहार में साम्प्रदायिक शक्तियों को दिया बढ़ावा