नवादा: बिहार के नवादा जिले में दिनों दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. आमजनों के साथ ही पशु-पक्षी भी तेज धूप से परेशान हैं. इस बीच कृषि विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को लू की संभावना के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है. जारी अलर्ट के अनुसार अगले तीन दिनों तक जिले में गर्म हवाएं बहेंगी, जिसका सीधा असर लोगों की स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. केंद्र ने लू की चेतावनी जारी करते हुए अपील की है कि लोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें.


साथ ही घर से बाहर निकलने के दौरान आवश्यक सावधानी बरतें, अन्यथा गर्म हवाओं की चपेट में आकर वे बीमार पड़ सकते हैं. बता दें कि शुक्रवार को जिले का औसत अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पांच किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दक्षिणी-पश्चिमी हवा बही. लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण रोजेदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


Bihar News: 'कूल' बनने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंचे बिल्डर और रिटायर्ड आर्मी जवान, जानें पूरा मामला


8 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बहेगी हवा


केविके के मौसम विज्ञानी रौशन बताते हैं कि अगले कुछ दिनों तक जिले में गर्म हवाओं की रफ्तार में वृद्धि होगी. 8 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा के बहने का पूर्वानुमान है. पूर्वानुमान की अवधि में 9 अप्रैल को उत्तर-पश्चिमी हवा बहेगी. वहीं, 10 से 13 अप्रैल तक पूर्वी हवा बह सकती है. हालांकि, पूर्वी हवा बहने के कारण नमी की मात्रा बढ़ेगी, जिससे उमस से राहत मिलेगी. लेकिन हीट वेब जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले के सिरदला प्रखंड में पारा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है.


मौसम विज्ञानी रौशन कुमार ने बताया कि इनदिनों आसमान पूरी तरह साफ रह रहा है. जमीनी सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर दक्षिणी-पश्चिमी व पूर्वी हवा का प्रवाह हो रहा है, जिसके कारण हीट वेब का असर दिख सकता है. उन्होंने कहा कि आसमान साफ है, इसलिए सूर्य की किरणें सीधे जमीन पर उतर रही हैं, जिससे गर्मी बढ़ी हुई है. अगले कुछ दिनों में हवा की रफ्तार में काफी वृद्धि होगी. 


अगले पांच दिनों के तापमान का पूर्वानुमान


तिथि -   अधिकतम - न्यूनतम


9 अप्रैल -   40 -          22
10 अप्रैल - 41 -          21
11 अप्रैल - 40 -          21
12 अप्रैल - 40 -          22
13 अप्रैल - 40 -          23


यह भी पढ़ें -


अजब-गजब: जेसीबी और ट्रक लेकर आए चोर ले भागे 60 फीट लंबा पुल! रोहतास की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप


बिहार के इस गांव में एक-एक कर छह लड़कियों ने खा लिया जहर, वजह जानकर आप भी बोल उठेंगे- हे भगवान!