कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मोहना चांदपुर गांव का है, जहां तीन साल बाद जेल से छूटकर आए कुख्यात अपराधी का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. अपराधी के स्वागत में ग्रामीणों ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए. 


कोरोना गाइडलाइंस की उड़ाई धज्जियां


कोरोना काल में जेल से रिहा होकर आए मोहना गिरोह के सरगना मोहन ठाकुर का ग्रामीणों ने कोरोना के नियमों को ताख पर रखकर भव्य स्वागत किया. बता दें कि मोहन ठाकुर पर बिहार और झारखंड के कई थानों में लूट, हत्या, अपहरण के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत 30 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. सभी दर्ज मामलों में फैसला करते हुए न्यायालय ने कुख्यात को तीन साल की सजा सुनाई थी. 


कुख्यात ने पुलिस पर लगाया आरोप


ऐसे में तीन साल सजा काटने के बाद जब मोहन ठाकुर अपने पैतृक गांव पहुंचा, तो लोगों ने उसका स्वागत किया. इस दौरान मोहन ठाकुर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है. वहीं, खुद को फंसाए जाने की बात कही है. साथ ही पुलिस द्वारा उसके ऊपर एक ही परिवार के आठ लोगों के झूठे अपहरण का मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है. 


मोहन ने कहा कि जो अपराध उसने नहीं किए हैं, पुलिस ने उन मामलों में भी उसे और उसके गिरोह को फंसाया है. बहरहाल, सच्चाई चाहे जो भी हो लेकिन अपराधी का इस तरह से स्वागत करना हैरान करता है.


यह भी पढ़ें -


बिहारः नदी पार कराने के लिए नई-नवेली दुल्हन को दूल्हे ने गोद में उठाया, वीडियो वायरल


बिहार के छह जिले हुए नक्सल-मुक्त, अब भी 10 बचे, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की सूची