बिहार: भगदड़ में शख्स की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, थाने पर जमकर किया पथराव
गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस गस्ती जब मौके पर पहुंची, तभी दो लोग आपस मे लड़ाई कर रहे थे. ऐसे में पुलिस ने उन्हें डांटकर वहां भगा दिया. मारपीट की घटना नहीं हुई है.
गया: बिहार के गया जिले बुनियादगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को 'बुढ़वा' होली मानने के दौरान मची भगदड़ में युवक की मौत हो गयी. इधर, युवक की मौत से नाराज मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव की सूचना पाकर एसएसपी आदित्य कुमार, सिटी एसपी राकेश कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे लोगों को शांत कराया. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है.
प्रतिबंध के बावजूद झुमटा का किया गया था आयोजन
मिली जानकारी अनुसार 'बुढ़वा' होली के दौरान निकाले जाने वाले झुमटा पर इस साल प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बाबजूद जिले के मानपुर कलाली रोड में इसका आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में लोग डांस कर रहे थे. इसी बीच बुनियादगंज थाना पुलिस वहां पहुंची, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गयी. इसी दौरान भागने के क्रम में रामस्वरूप प्रजापति गिर गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिसिया पिटाई से वो घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई है.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के बाहर झुमटा का आयोजन हो रहा था. इसी बीच पुलिस को देख भगदड़ मच गई. भगदड़ में गिरने के बाद पुलिस ने बूट और राइफल के कुंदे से मृतक की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी.
एसएसपी ने कही ये बात
वहीं, मौके पर पहुंचे गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस गस्ती जब मौके पर पहुंची, तभी दो लोग आपस मे लड़ाई कर रहे थे. ऐसे में पुलिस ने उन्हें डांटकर वहां भगा दिया. मारपीट की घटना नहीं हुई है. मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अगर पुलिस की कोई गलती होगी, तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. थाने पर पथराव करने वालों को चिन्हित किया गया है.
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल स्थिति नियंत्रित में है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: मूक-बधिर नाबालिग के साथ गांव के ही युवक ने रेप का किया प्रयास, जांच में जुटी पुलिस बिहार: कटिहार में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल