मधुबनी: प्रदेश के मधुबनी जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के सिरखिरिया गांव की है, जहां गुरुवार के अहले सुबह मंद बुद्धी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 20 वर्षीय संतोष के रूप में कई गई है. घटना वाले दिन वो देर रात अष्ठजाम (जागरण) से अपने घर लौटा था. इसी दौरान वो पड़ोसी के घर में घुस गया, जहां लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने अब तक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
मृतक की बहन ने कही ये बात
मृतक के भतीजे मनोज मुखिया और बहन सुधीरा देवी के अनुसार घटना गुरुवार अहले सुबह 3-4 बजे की है. संतोष देर रात अष्ठजाम (जागरण) से अपने घर लौटा था. ऐसे में मां ने उसे सोने को कहा. लेकिन वो सोने से पहले आग की तलाश में फिर बाहर निकल गया. इसी दौरान वो अपने घर के सामने के घर में चल गया, जहां लोगों ने उसे चोर समझ कर खूब पीटा, जिसके निशान उसके बदन पर मौजूद हैं. उनके अनुसार मृतक संतोष दिमाग से पूरी तरह सही नहीं था.
घर के आंगन से बरामद की लाश
वहीं, घटना के बारे में झंझारपुर के डीएसपी ने बताया कि मृतक की बहन से घटना की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि उनके भाई की पड़ोसियों ने हत्या कर दी है. वहीं, उसकी लाश उनके ही घर में पड़ी है. सूचना पाकर थाना प्रभारी रामचंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ खुद वहां गए और संतोष का शव आरोपी रामउदगार महतो की घर के आंगन से बरामद किया.
डीएसपी की मानें तो संतोष घटना की रात चार बजे कीर्तन से लौटकर सामने वाले घर में घुस गया था. मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. ऐसे में रात में घर में घुसने के बाद लोगों ने उसे बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की. ऐसे में सुबह होने तक उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि मृतक के शरीर पर जख्मों के निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टया ये पाया गया कि मृतक को बांधने और जख्मी करने के कारण उसकी मृत्यु हुई है. घटना में रामउदगार महतो उसक, पत्नी मंजू देवी और भाभी रेखा देवी को हिरासत में ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें -