पटना: सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल के भाव जारी कर दिए हैं. दिसंबर का आखिरी सप्ताह है और आज भी भाव में स्थिरता है. बिहार में तेल के दामों में कुछ खास बदलाव नहीं है. शनिवार को जारी हुए भाव भी लगभग शुक्रवार की तरह हैं. शुक्रवार को अररिया में 109.23 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है तो अरवल में 107.23 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा औरंगाबाद में 108.32 रुपये प्रति लीटर तो बांका में 108.84 रुपये प्रति लीटर है.


अन्य जिलों में क्या है आज भाव?


कैमूर- कैमूर में पेट्रोल के दाम 108.97 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.65 रुपये प्रति लीटर है.


भोजपुर- भोजपुर में आज पेट्रोल के दाम 107.89 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है.


पूर्णिया- पूर्णिया में आज पेट्रोल के रेत 108.71 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.39 रुपये प्रति लीटर है.


भागलपुर- भागलपुर में पेट्रोल के दाम 108.68 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.36 रुपये प्रति लीटर है.


मुजफ्फरपुर- कैमूर में पेट्रोल के दाम 108.04 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.76 रुपये प्रति लीटर है.


सीवान- सीवान में आज पेट्रोल के दाम 108.47 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.19 रुपये प्रति लीटर है


जहानाबाद- जहानाबाद में पेट्रोल के दाम में 107.74 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.51 रुपये प्रति लीटर है


पटना में जानें आज क्या है तेल की कीमत


पटना में शनिवार को पेट्रोल के दाम 107. 27 रुपये प्रति लीटर है. शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत 107.74 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं डीजल की रेट 94.04 प्रति लीटर है. इसके साथ ही दरभंगा में 107.91 रुपये प्रति लीटर कीमत है. बक्सर में 107.86 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है. मधुबनी में 108.63 रुपये लीटर पेट्रोल है. बता दें कि प्रतिदिन सरकारी तेल कंपनियां देश भर के राज्यों के लिए पेट्रोल और डीजल के भाव जारी करती है. साल 2022 का आखिरी महीना का आखिरी हफ्ता चल रहा और तेल के दाम में स्थिरता है. हालांकि देखा जाए तो कई अन्य राज्यों के मुकाबले बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत ज्यादा रहती है.