पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. पेट्रोल लेकर जा रहा एक टैंकर किसी दूसरे वाहन से टकराकर पलट गया. पलटने के बाद टैंकर से पेट्रोल का रिसाव होने लगा जिसका जमकर जनता ने फायदा उठाया. लोग बाल्टी और ड्रमों में भर भर कर पेट्रोल ले जाने लगे. देखते ही देखते पेट्रोल लूटने की होड़ सी मच गई.


अपनी जान की परवाह किए बिना लोग पेट्रोल लूटते रहे. बर्तन, डिब्बा, मग्गा जिसे जो मिला वो उसे लेकर टैंकर के पास पहुंच गया. ये टैंकर भारत पेट्रोलियम का था. इस घटना के बाद गाड़ियों का लंबा जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और टैंकर को अपने कब्जे में लिया.





सड़क पर चारो तरफ पेट्रोल फैलने की वजह से आवाजाही बंद कर दी गई है. गाड़ियों को एक-एक कर दूसरे रास्ते निकाला जा रहा है. सड़क पर फैला पेट्रोल किसी हादसे को दावत दे सकता है जिसके मद्देनजर सावधानी बरती जा रही है.


H-1B वीजा धारकों को डोनाल्ड ट्रंप ने दी बड़ी राहत, सशर्त अमेरिका आने की अनुमति

Viral Video: भारतीय जुगाड़ का कोई मुकाबला नहीं, सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है पानी में डूबकर चलती बाइक