Bihar Final Voting Percentage LIVE: पहले चरण में 71 सीटों पर 6 बजे तक हुई 53.54% वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 71 सीटों पर आज वोट डाले गए . पहले दौर में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी समेत आठ मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में आज कैद हो गई हैं. पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवार ताल ठोक रहे थे. पहले चरण की वोटिंग के बीच बिहार चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए बनें रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 Oct 2020 07:43 PM
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 सीटों मतदान खत्म हो गया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 71 सीटों पर 6 बजे तक हुई 53.54% वोटिंग हुई है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, “बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए पांच बजे तक 52.24% मतदान हुआ. 2015 में विधानसभा के पहले चरण के लिए 54.94% मतदान हुआ था जबकि 53.54% मतदान लोकसभा चुनाव में हुआ था.”

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सुनील अरोड़ा, कहा, "मैं बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इन परिस्थितियों में आकर वोट दिया. बिहार प्रशासन को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कोविड को देखते हुए इतना विस्तृत इंतजाम किया.
बिहार चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 51.68% मतदान हुआ है. 56 से 58% तक कुल मतदान होने की संभावना है. यह इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता शांति, विकास और स्थायित्व चाहती है: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. पांच बजे तक 51.68% मतदान हुआ है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "हम सरकार चलाना जानते हैं, आपके मन की बात जानते हैं,
हां, हम झूठ बोलना नहीं जानते, ना कभी सीखेंगे!
बदलाव की राह पर बिहार की जनता के ज़बरदस्त जोश को सलाम!"
बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान जारी, 3 बजे तक हुई 46.29%
बीजेपी ने राहुल गांधी के आज किए गए ट्वीट की शिकायत चुनाव आयोग से की. बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन राहुल गांधी ने ट्वीट कर मतदाताओं से महागठबंधन के लिए वोट देने की अपील की थी.
पश्चिम चंपारण की एक चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगर आज पश्चिमी चंपारण के लोग जम्म कश्मीर में घर बनाना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं, उन्हें कोई नहीं रोक सकता. कांग्रेस ने आपको इससे वंचित रखा.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पटना में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं और यहा उन्होंने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि अब लालटेन युग का अंधेरा छंट गया है और पहले बिजली आती नहीं थी और अब जाती नहीं है. जंगलराज में लोगों को पलायन करना पड़ा लेकिन अब एनडीए लोगों की अपेक्षा पूरी करेगा. बिहार के सामने दो बड़े खतरे हैं जिनमें पहला कोरोना महामारी का खतरा है और दूसरा बिहार को बीमार बनाने वाले लोगों का खतरा है. बिहार के हर गांव में वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी जिससे गरीब और मध्यम वर्ग की परेशानी कम होगी. हमें ये ध्यान रखना होगा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए की जीत जरूरी है क्योंकि जंगलराज में आईटी हब बनना संभव नहीं है.
राहुल गांधी ने पश्चिमी चंपारण में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आम तौर पर दशहरे में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए जाते हैं, पहली बार देखने को मिला कि पंजाब में नरेंद्र मोदी जी, अंबानी जी और अडाणी जी के पुतले जलाए जा रहे हैं. ये दुख की बात है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगली बार आएंगे तो थोड़े पकौड़े मोदी जी और नीतीश जी को खिला देना.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ये चुनाव आने वाले दशक में, इस सदी में बिहार के भविष्य को तय करेगा. आपका एक वोट ये तय करेगा कि आत्मनिर्भरता का संकल्प लेकर निकले भारत में बिहार की भूमिका क्या होगी? आपका एक वोट तय करेगा कि आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य कितनी तेज़ी से हम पूरा कर पाएंगे. NDA सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो निवेश कर रही है, गांवों के पास बेहतर सुविधाएं विकसित करने पर जोर दे रही है, उसका लाभ बिहार के लोगों को मिलने वाला है. इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये का स्पेशल फंड बनाया गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा- जिन लोगों ने बिहार को अराजकता दी, कुशासन दिया वो एक बार फिर मौका खोज रहे हैं. जिन लोगों ने युवाओं को गरीबी और पलायन दिया वो फिर मौके की तलाश में हैं. जो लोग बिहार को बंद करने के लिए बदनाम हैं. जिनसे निवेशक कोसों दूर भागते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इनके आने के बाद नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी नौ दो ग्यारह हो जाएंगे. बिहार के लोग कभी नहीं भूल सकते, रंगदारी दी तो बचोगे नहीं तो किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपी राइट कतो उन लोगों के पास ही है. इन लोगों के पास बिहार के विकास ना तो कोई रोड मैप है और ना ही कोई अनुभव.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- इस बार बिहार का चुनाव बहुत ही असाधारण परिस्थिति में हो रहा है। कोरोना के कारण आज पूरी दुनिया चिंता में है। महामारी के समय में बिहार को स्थिर सरकार बनाए रखने की जरूरत है। विकास को, सुशासन को सर्वोपरि रखने वाली सरकार की जरूरत है. ये समय हवा-हवाई बातें करने वालों को नहीं, बल्कि जिनके पास अनुभव है, जो बिहार को एक गहरे अंधेरे से निकालकर यहां लाए हैं, उन्हें दोबारा चुनने का है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा के बाद मुजफ्फरपुर में दूसरी रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने रैली में विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्हें जमगलराज का युवराज बाताय. पीएम मोदी ने कहा कि पुराना ट्रैक रिकॉर्ड देखर जंगलराज के युवराज से क्या अपेक्षा करें. उन्होंने कहा कि यह वक्त अनुभवी लोगों को चुनने का है, हवा हवाई बातें करने वालों का नहीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पहले सरकार में रहने वालों का मंत्र रहा है कि पैसा हजम, परियोजना खत्म. उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर ध्यान ही नहीं दिया. मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी पुल को लेकर क्या क्या हुआ, मेरे से ज्यादा आप जानते हैं. 2003 में जब अटल जी प्रधानमंत्री थे और नीतीश जी रेल मंत्री थे तब इस महासेतु का काम शुरू हुआ था. लेकिन उसके बाद काम धीमा पड़ गया. एनडीए की सरकार बनने के बाद और यहां नीतीश जी की ताकत मिलने कारण कोसी महासेतु का काम तेजी से आगे बढ़ा. कुछ दिन पहले ही मुझे इसके लोकार्पण का सौभाग्य मिला.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- किसानों के खाते में सीधे पैसा पहुंचाया, गरीबों के बैंक खाते में रकम पहुंचाई. 40 करोड़ से ज्यादा लोगों का खाता खुला. गरीबों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी. एनडीए का यही ट्रैक रिकॉर्ड आज जन जन को आश्वस्त करने वाला है. एनडीए और बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में जो भी कहा है उस पर तेजी से अमल होगा. दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी. एम्स के लिए 1200 करोड़ से ज्यादा रुपये मंजूर किए गए हैं.

प्रधानमंत्री ने माता सीता को याद करते हुए कहा कि सदियों की तपस्या के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो गया. जो लोग हमसे तारीख पूछा करते थे वो भी आज तालियां बजा रहे हैं. आप लोग इसके प्रमुख हकदार हैं. बीजेपी और एनडीए की पहचान है जो कहते हैं वो करते हैं. पहली बार हो रहा है कि घोषणा पत्र के हिसाब से आंकलन किया जा रहा है कि सरकार आगे कौन सा कदम उठाएगी.

प्रधानमंत्री ने कहा- बिहार के किसी भी दल के कार्यकर्ता जो कोरोना से जूझ रहे हैं, उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. बिहार की जनता में जो भी इस बीमारी से लड़ रहे हैं, वो जल्दी से ठीक हो जाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मैखिली भाषण में हुई. उन्होंने कहा कि आज पहले चरण का मतदान चल रहा है, मेरा आग्रह है कि कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतें.

बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बीच राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर विवाद बढ़ गया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर महागठबंधन के लिए वोट देने के लिए कहा था. अब इसी ट्वीट को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग का रुख करने वाली है. बीजेपी का कहना है कि वोटिंग के दिन अपने पक्ष में वोट करने की अपील करना आचार संहिता का उल्लंघन है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ''इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ.''
बिहार विधानसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक कुल 7.72 फीसदी वोटिंग हुई है और लोगों का मतदान केंद्रों पर पहुंचना जारी है. लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब से थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरभंगा में रैली होने वाली है. इसके अलावा आज उनकी मुजफ्फरपुर में भी रैली है.
गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बिहार की जनता से ज्यादा ज्यादा वोट करने की अपील की है. उन्होंने लिखा, "'बिहार के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट बिहार को भय और भ्रष्टाचार से दूर रख विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा.''


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- बिहार के लोग ठान चुके हैं कि जंगलराज लाने वालों को फिर परास्त करेंगे. बिहार के लोग यह ठान चुके हैं कि बिहार को लूटने वालों को फिर हराएंगे. बिहार के लोग यह ठान चुके हैं कि बिहार की महिलाओं का जीना दूभर करने वालों को फिर हराएंगे. जिन लोगों की ट्रैनिमग समाज को बांटकर राज करने की हो. वो बिहार के हित में कभी सोच नहीं सकते. इनके ट्रैक रिकॉर्ड को याद रखना, इनके कार्यकाल में अपराध इतना बढ़ा कि जीमा मुश्किल हो गया. किसान कर्जमाफी के पैसे में भी घोटाला किया. नौकरी देने के काम को यह लोग पैसा कमाने का जरिएया मानते हैं, इसलिए इनसे सावधान रहिएगा.
चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''सात निश्चय और शराब तस्कर से आए हुए पैसों को अपने राजनैतिक महत्वकांक्षा के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं आदरणीय नीतीश जी। चुनावों के बाद आरजेडी कांग्रेस के साथ जाकर 2024 में प्रधानमंत्री उम्मीदवारी का सपना देख रहें हैं.'' इसके साथ ही उन्होंने #असम्भवनीतीश का इस्तेमाल भी किया.



बिहार चुनाव के पहले चरण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. बिहार में वोटिंग के पहले घंटे में सिर्फ 5% मतदान हुआ है. कोरोना काल के चलते लोग घरों से निकल रहे हैं लेकिन एक डर है. प्रधानमंत्री, राहुल गांधी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील कर रहे हैं.




बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है, इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. उन्होंने लिखा, ''लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है. यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए. आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है.''

लालू यादव की बेटी और आरजेडी नेता मीसा भारती ने पहले चरण की वोटिंग के दौरान बदलाव के लिए वोट करने की अपील की है. मीसा भारती ने ट्वीट किया, ''बदलाव के लिए वोट करें, नौकिरयों के लिए वोट करें, तेजस्वी के लिए वोट करें.'' इसके साथ ही मीसा भारती ने एक फोटो भी ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि अंधेरों को हराते हैं, चले लालटेन जलाते हैं. राजद को वोट करें. बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान मीसा भारती ज्यादा एक्टिव नहीं दिखीं. पार्टी और परिवार की ओर से चुनाव की बागडोर तेजस्वी यादव ने ही संभाली.


बिहार में पहले चरण की वोचटिंग जारी है, इस बीच महगठबंधन ने मुंगेर की घटना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर की घटना दुखद है, लोगों को पीटा गया. जनरन डायर बनने का अधिकार किसने किया? इसके साथ ही तेजस्वी ने मांग रखी कि मुंगेल घटना की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में हो. मुंगेर से एसपी को हटाया जाए. उन्होंने कहा कि लोगों को समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है? बता दें कि मुंगेर में भी पहले चरण की वोटिंग में मतदान हो रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में पहले की वोटिंग के बीच मतदान की शुभकामनाएं दी हैं. राहुल गांधी ने लिखा, ''इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं.'' राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ #आज_बदलेगा_बिहार का इस्तेमाल किया.

बिहार चिनाव में पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता से खास अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, ''बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!''

Bihar Voting LIVE: जहानाबाद में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर कई मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. महज कुछ ही देरी में मतदान के कार्य शुरू होने वाले है. ऐसे में जिला मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा में आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है जहां तमाम तरह की सुविधा मुहैया कराई गई. कुछ ही देर में इस मतदान केंद्र का डीएम नवीन कुमार उद्घाटन करने पहुंचेगे.यहां स्लोगन भी लिखा गया है कि पहले मतदान फिर जलपान, यहां बच्चों के खेलने सहित कई तरह की सुविधा दी गयी है.




महागठबंधन की ओरे से आज सुबह 8.30 बजे विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का एलान किया गया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ''आज सुबह 8.30 बजे महागठबंधन की एक विशेष प्रेसवार्ता होटल मौर्या, पटना में होगी. आप सब से निवेदन है कि ज़रूर जुड़ें.''

Bihar Elections 2020: पहले चरण की वोटिंग के बीच बिहार के औरंगाबाद में एक पोलिंग बूथ के पास दो आईईडी बरामद हुए हैं. ये औरंगाबाद के ढिबरा इलाके की घटना है. सीआरपीएफ की टीम ने विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया है.
पहले चरण की वोटिंग के बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान ने सुबह सुबह नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार चुनाव के बाद महागठबंधन के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''आदरणीय नीतीश कुमार जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि आरजेडी व महागठबंधन को मज़बूत करेगा। चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ आरजेडी के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं साहब। आरजेडी के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके हैं।#असम्भवनीतीश''

Bihar Election Phase 1 Voting: अब से थोड़ी देर पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ''चुनाव लोकतंत्र के त्योहार हैं. चुनाव का पहला चरण कुछ समय में शुरू होने वाला है. मैं बिहार के लोगों से कहना चाहता हूं कि इस चुनाव में बदलाव के लिए अपने वोट का इस्तेमाल करें. 15 वर्षों तक, सरकार की बेरुखी ने युवाओं को बेरोजगार बनाये रखा, किसानों और मजदूरों की स्थिति खराब कर दी. वे राज्य में एक उद्योग स्थापित करने में सक्षम नहीं थे. गरीबी दूर नहीं की गई और राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति खराब हो गई. इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है.''
बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. कुल 71 विधानसभा सीटों पर 1066 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. लंबे चुनाव प्रचार, बड़े बड़े वादों और दावों के बाद आज बारी जनता के फैसले की है. चुनाव में सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. एबीपी न्यूज़ भी आपसे अपली करता है कि अगर आपके क्षेत्र में मतदान है तो आज दिन के सभी काम छोड़ पहले वोट डालें. अगर आज चूक गए तो अगले मौके के लिए पांच साल इंतजार करना पड़ेगा.
लखीसराय में वोटिंग से पहले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रही है. इस अव्यवस्था से वोट देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नाराज हो गए. वहीं वोटिंग से पहले गिरिराज सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बात की.


पहले चरण की वोटिंग से पहले गिरिराज सिंह ने एलजेपी नेता चिराग पासवान और तेजस्वी यादव पर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ''वो कह रहे हैं कि मोदी के हनुमान है लेकिन आरजेडी और कांग्रेस पर दुकान बंद है. तेजस्वी यादव ने समाज में फिर से घृणा फैलानी शुरू कर दी है. यही काम उनके पिता जी करते थे, गरीबों का डराने का काम करते थे. 10 लाख नौकरियों का वादा जुमला है, तेजस्वी को बताना चाहिए कि उनके पिता जी ने कितनी नौकरियां दीं.''
इसके अलावा लोजपा के भी 42 प्रत्याशियों का फैसला इस चरण के मतदान में तय होना है. बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए आज 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.
पहले चरण में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें से 114 महिलाएँ हैं. पहले चरण में दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण के लिए 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में राजद के 42 तो जदयू के 35 उम्मीदवारों के अलावे बीजेपी के 29, कांग्रेस के 21, भाकपा (माले) के आठ, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के छह और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा आठ मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, संतोष कुमार निराला और बृजकिशोर बिंद सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान होना है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे चलेगा. हालांकि 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. मतदान सुबह 7 बजे शुरु होगा.

बैकग्राउंड

बिहार विधानसभा के पहले चरण में 71 सीटों के लिए आज मतदान हुआ. बिहार विधानसभा का चुनाव कोरोना काल में होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. इस चुनाव में करीब 7 करोड़ 30 लाख मतदाता हिस्सा ले रहे हैं.


 


पहले चरण के वीआईपी उम्मीदवारों में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का नाम शामिल हैं. जीतन मांझी गया की इमामगंज सीट से उम्मीदवार हैं. जीतन मांझी का मुकाबला विधानसभा के पूर्व स्पीकर और जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल होने वाले उदय नारायण चौधरी से है.


 


बाहुबली नेता अनंत सिंह की साख दांव पर है. अनंत सिंह मोकामा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार हैं.. अनंत सिंह पहले चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार भी हैं. इसके अलावा नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में बंद हो गया है. 


 


दोनों गठबंधन की पार्टियों के हिसाब से बात करें तो इन 71 सीटों में से जेडीयू 35, बीजेपी 29, मांझी की हम- 6 और वीआईपी -1 सीट पर लड़ रही है. जबकि आरजेडी 42, कांग्रेस 21 और लेफ्ट ने 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.  

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.