Bihar Phase 2 Polling LIVE Updates: बिहार में दूसरे चरण में हुआ 53.51 फीसदी मतदान- चुनाव आयोग

Bihar Phase 2 Polling LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 53.51 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहार चुनाव से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Nov 2020 07:05 PM
राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम थी, बाद में दिन चढ़ने के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी. प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में तुरंत दुरूस्त कर दिया गया.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 53.51 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''प्रधानमंत्री बिहार में चीन, तीन तलाक, अनुच्छेद 370 के बारे में बात कर रहे हैं. यहां तो विकास, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, नौकरियों, प्रति व्यक्ति आय और किसानों के बारे में बात करनी चाहिए.'' तेजस्वी की सभाओं में भीड़ उमड़ने का हवाला देते हुए सिन्हा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की रैलियों में बसों और ट्रकों में भरकर लोग लाए गए, फिर भी लोगों की भीड़ की कमी थी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री, उनके लोग और बिहार सरकार राहुल गांधी और तेजस्वी और मेरे जैसे लोगों के सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं.
तेजस्वी का अनुभव कम होने संबंधी आलोचना को लेकर सिन्हा ने अपने चित-परिचित अंदाज में कहा कि 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद उनके आलोचक पूरी तरह 'खामोश' हो जाएंगे. उन्होंने विकास के मुद्दों के बारे में बात नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 'कांग्रेस मुक्त भारत' की बात की थी, लेकिन अब 'कांग्रेस युक्त भारत' हो रहा है. सिन्हा के मुताबिक, कांग्रेस देश की आजादी की लड़ाई में सबसे ज्यादा योगदान देने वाली पार्टी है और वह 'पुरानी, शानदार, साहसिक और सुंदर' पार्टी भी है और इस बारे में यह कहा जाता है कि 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाया जाएगा, लेकिन 'काग्रेस युक्त भारत' बन रहा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की 'महाविजय' की उम्मीद जताते हुए मंगलवार को कहा कि 10 नवंबर को मतगणना वाले दिन राजद नेता तेजस्वी यादव के आलोचक 'खामोश' हो जाएंगे. सिन्हा ने यह दावा भी किया कि महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी के खिलाफ एनडीए की ओर से निजी हमले किए जा रहे हैं क्योंकि 10 लाख नौकरियों के वादे से विरोधी दल पूरी तरह घबराए हुए हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए लगातार वोट प्रतिशत बढ़ता जा रहा है. बिहार चुनाव आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक शाम 5 बजे तक 51.80 फीसदी मतदान हुआ है.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 46.78% मतदान हुए. कई इलाकों में मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोग अभी भी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को लूटा है. ये बात यहां के लोगों ने समझ ली है और बदलाव का संकल्प ले लिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जो सरकार बनेगी वह किसी जाति या धर्म, वर्ग की नहीं होगी वह पूरे बिहार की सरकार होगी. गरीबों, मजदूरों की सरकार होगी.
कांगेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि इन दोनों ने मिलकर बिहार को लूटा है. यही कारण है कि बिहार के लेागों ने बदलाव का मन बना लिया है. कटिहार के कोढ़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि लाखों मजदूर पैदल भूखे-प्यासे ही अपने घर आ रहे थे, लेकिन कोरोना संकट में प्रघानमंत्री मोदी ने मजदूरों की मदद नहीं की. उनकी सरकार थी, लेकिन मजदूरों को छोड़ दिया गया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जितना हो सका इन मजदूरों की मदद की.
अचानक हुए इस हमले से अफरातफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद जवानों ने हंगामा शांत कराया. दरसअल, सीएम नीतीश जेडीयू के उम्मीदवार सुधांशु शेखर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने हरलाखी विधानसभा पहुंचे थे, जहां उनपर ईंट का टुकड़ा और प्याज फेंका गया है.
बिहार के मधुबनी के गंगौर में मंगलवार को नीतीश कुमार की सभा के दौरान दर्शक दीर्घा से मुख्यमंत्री नीतीश के ऊपर प्याज और ईंट का टुकड़ा फेंका गया. मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश जेडीयू के उम्मीदवार सुधांशु शेखर के चुनावी कैंपेन में हरलाखी विधानसभा पहुँचे थे, जहाँ उनपर ईंट का टुकड़ा और प्याज फेंका गया है. खुद पर हमला होता देख सीएम नीतीश कुमार ने कहा फेंको फेंको जितना फेंकना है फेंको.
मोदी ने कहा, ''लेकिन बिहार को जंगलराज बनाने वालों के साथी और उनके करीबी चाहते हैं कि आप भारत माता की जय के नारे न लगाएं.'' मोदी ने कहा, ''छठी मैया को पूजने वाली इस धरती पर, जंगलराज के साथी चाहते हैं कि भारत माता की जय के नारे न लगें.'' राजद और कांग्रेस समेत अन्य दलों के विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि ऐसे लोग चाहते हैं कि लोग 'जय श्री राम' भी न बोलें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बिहार में 'जंगलराज' लाने वालों को 'भारत माता की जय' और 'जय श्रीराम' से दिक्कत है और प्रदेश के लोगों को इनसे सतर्क रहना चाहिए और इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. सहरसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की अनेक वीर माताएं अपने लाल, अपनी लाडलियों को राष्ट्ररक्षा के लिए समर्पित करती हैं जो देश की सीमा, संप्रभुता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 40.43% मतदान हुए हैं. आज बिहार के 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है.
बिहार में दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. फिलाह 1 बजे तक सिर्फ 32.82 फीसदी वोटिंग ही हुई है. वहीं, कई जगह EVM खराब होने की शिकायतें भी मिली हैं.
मोदी ने कहा- बीते दशक में नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार ने आत्मनिर्भर बिहार की मजबूत नींव रखी है. बिहार में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूल सुविधाएं आज गांव-गांव पहुंच चुकी हैं. आज बिहार देश के उन राज्यों में है, जहां बिजली की खपत सबसे अधिक होती है. जनधन योजना के कारण, कोरोना के इस संकट काल में बिहार की लाखों बहनों के बैंक खाते में सीधे सैकड़ों करोड़ रुपए जमा हो पाए हैं. यही जनधन योजना है, जिसके कारण कोरोना काल में भी बिहार के लाखों किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद पहुंच पाई है.
मोदी ने कहा- आपके एक वोट की ताकत कम मत आंकना. जिस प्रकार से श्रीकृष्ण ने एक उंगली पर गोवर्धन को उठाया था, जिस प्रकार से ग्वालों ने समर्थन किया था, वैसे ही आपकी उंगली पर लोकतंत्र के सौभाग्य का चिह्न लगने वाला है. आपके एक-एक वोट की ताकत बिहार के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है. बिहार के लोग आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर बिहार के लिए प्रतिबद्ध हैं, कटिबद्ध हैं. बीते वर्षों में एक नए उदीयमान, आत्मनिर्भर और गौरवशाली अतीत से प्रेरित बिहार की नींव रखी जा चुकी है. अब इस मजबूत नींव पर एक भव्य और आधुनिक बिहार के निर्माण का समय है.
सहरसा में मोदी ने कहा- बीते दिनों में बिहार के करीब हर क्षेत्र में मैं गया हूं. जनभावनाओं के देखा है, समझा है. अभी दूसरे चरण के मतदान के जो ट्रेंड मिल रहे हैं, उसने तस्वीर साफ कर दी है. बिहार का जनादेश स्पष्ट है, बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. जंगलराज ने बिहार के सामर्थ्य के साथ जो विश्वासघात किया, उसे बिहार का हर नागरिक अच्छे से जानता है. जुबान पर बार-बार गरीब का नाम वालों ने गरीब को ही चुनाव से दूर कर दिया था. बिहार के गरीब को अपनी मर्जी की सरकार बनाने का अधिकार ही नहीं था.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 19.26% मतदान हुआ है. बिहार के 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है.
मोदी ने कहा- बिहार अब उन लोगों को पहचान चुका है जिनका एकमात्र सपना है कि किसी तरह लोगों को डराकर, अफवाह फैलाकर, लोगों को बांटकर किसी भी तरह से सत्ता हथिया लेना है. इनकी तो बरसों से यही सोच है, इन्होंने यही देखा है, यही समझा है, यही सीखा है. मेरा गरीब अब दवाई के बिना, डॉक्टर के बिना, अस्पताल के बिना जिंदगी और मौत के बीच जुझता नहीं रहेगा. सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों के लिए हर साल 5-5 लाख रुपये तक का खर्चा खुद उठा रही है.
मोदी ने कहा- अगर बिहार में पहले जैसे ही हालात होते, तो सच मानिए, गरीब मां का ये बेटा कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाता, आपका प्रधान सेवक नहीं बन पाता. आज जब गरीब को अपना अधिकार मिला है, तो वो उसने देश की राजनीति की दिशा तय करने की कमान भी खुद संभाल ली है. बीते दशक में जंगलराज के प्रभावों को कम किया गया, अब ये दशक बिहार की नई उड़ान का है, नई संभावनाओं का है. बिहार को जब फिर इस बार डबल इंजन की ताकत मिलेगी, तो यहां का विकास पहले से भी तेज गति से होगा.
मोदी ने कहा- बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था. इन के लिए चुनाव का मतलब था- चारो तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग. बिहार के गरीबों से इन लोगों ने वोट देने तक का अधिकार छीन रखा था. तब मतदान नहीं होता था, ‘मत छीन लिया जाता था, वोट की लूट’ होती थी, गरीब के हक की लूट होती थी. बिहार में गरीब को सही मायनों में मतदान का अधिकार एनडीए ने दिया है.
मोदी ने कहा- आज NDA के विरोध में जो लोग खड़े हैं, वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद अब फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कौन अपने परिवार के विकास के लिए. आज बिहार में अहंकार हार रहा है, परिश्रम फिर जीत रहा है. आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक़ फिर जीत रहा है. आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज वापस लाने वाले फिर जीत रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा- कोरोना के संकटकाल में बिहार के लोग अपने घरों से निकल रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं. लोकतंत्र की इतनी बड़ी ताकत, लोकतंत्र के प्रति हर बिहारी का इतना बड़ा समर्पण ये पूरे विश्व के लिए एक भरोसा जगाने वाली घटना है. बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. बिहार के लोगों ने जंगलराज को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है.
पीएम मोदी ने कहा है कि देश के कई स्थानों पर आज उप-मतदान चल रहे हैं. बिहार में भी कई जगह चुनाव चल रहा है. चुनाव लोकतंत्र का बड़ा उत्सव होता है. इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. यही उज्ज्वल भविष्य की गारंटी भी है.
बिहार में आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फारबिसगंज में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे 8.05% मतदान हुआ है. आज बिहार के 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राजधानी पटना में मतदान किया है. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी को बढ़ चढ़कर वोटिंग करनी चाहिए. सभी अपने इस अधिकार का प्रयोग जरूर करें.
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी के साथ वोट डालने पहुंचे.
राज्य की सुमावली विधान सभा के ग्राम जतावर के पाठक पूरा में पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग हुई है. कुछ समय मतदान प्रभावित हुआ. फिलहाल वहां भारी पुलिस बल मौजूद है और मतदान फिर से बहाल हो गया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है- "पहले मतदान, फिर जलपान" बिहार की जनता आज अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए दूसरे चरण का मतदान करने वाली है। सभी मतदाताओं से अपील है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जन-भागीदारी सुनिश्चित कर अपना योगदान अवश्य दें.
चेरियाबरियारपुर विधानसभा से एनडीए उम्मीदबार और पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने श्रीपुर मतदान केंद्र संख्या 173 पर मतदान किया है.
सीतामढ़ी में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतार लगी हुई है. मतदान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां से सभी विधानसभा के बूथों की मॉनिटरिंग की जा रही है.
सीवान की सभी आठ विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सिवान सदर से राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने वोट डाला है. उन्होंने रोजगार और विकास को मुद्दा बताया है.
मधुबनी विधानसभा में 48 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां पीने का पानी बैठने की व्यवस्था और बूथ को सुंदर बनाने के लिए गुब्बारों से सजाया गया है. बूथ पर बिना मास्क का प्रवेश वर्जित है. मतदान करने वाले प्रत्येक मतदाता का पहले फीवर टेस्ट किया जा रहा है फिर हाथों मे पहनने के लिए दस्ताना दिया गया है.
छपरा के सारण सीट पर मतदान केंद्रों पर लम्बी लाइन लगी है.
महिला और पुरुषों की बेहद ही लम्बी लाइन है. एक स्वर में सभी बदलाव की बात कर रहे हैं.
वोटिंग के बीच कई इलाकों से ईवीएम मशीन में खराबी की खबरें सामने आ रही हैं. लोहिया नगर बूथ संख्या 224 संग्रहालय पर, समस्तीपुर के उजियारपुर बूथ संख्या 237 आदर्श मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब हो गई हैं. ईवीएम की तकनीकी खराबी से अब तक मतदान शुरू नही हुआ है. लोगों की लंबी कतार लगी है. वहीं, बेगुसराय MRJD कॉलेज सिथत बूथ संख्या 289 भी पर ईवीएम खरा हो गई है.
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने राघोपुर में वोट डाला है.

बिहार: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना के राजेंद्र नगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा, मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें.
दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. लोग सुबह से ही भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं और कोरोना वायरस महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

दूसरे चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके सभी से मतदान करने की अपील की है.

राजधानी पटना में दीघा के एक सरकारी स्कूल में साफ सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां वोट डालेंगे. सीएम 7.30 बजे वोट डाल सकते हैं.

प्रमुख उम्मीदवारों में विपक्षी महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर से, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर से, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) के टिकट पर परसा से चुनावी मैदान में हैं.
इसके अलावा, पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव (पटना साहिब), जदयू विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (नालंदा), बीजेपी विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह (मधुबन), और जदयू नेता और राज्य मंत्री रामसेवक सिंह (हथुआ) से चुनावी मैदान में हैं.
पटना के बांकीपुर सीट से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी दूसरे चरण में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा विधायक नितिन नबीन से है. हरनौत (नालंदा) निर्वाचन क्षेत्र में, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गाँव है, भी दूसरे चरण में मतदान होने जा रहा है.
94 विधान सभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 41,362 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. दूसरे चरण के चुनाव में क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधान सभा क्षेत्र पीरपैंती है, जबकि मतदातावार सबसे बड़ा विधान सभा क्षेत्र दीघा और मतदातावार सबसे छोटा विधान सभा क्षेत्र चेरिया बरियारपुर है. दूसरे चरण में वैसे मतदान केन्द्र, जहाँ मतदान का सामान्य समय (सुबह 07:00 बजे से शाम 6 बजे तक) से भिन्‍न होगा, उनमें दरभंगा जिला का कुशेश्वरस्थान एवं गौडाबौराम, मुजफ्फरपुर का मीनापुर, पारू एवं साहेबगंज एवं वैशाली जिला का राघोपुर शामिल हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है.

बैकग्राउंड

Bihar Phase 2 Voting LIVE Updates: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के तहत 94 विधान सभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. ये सीटें राज्य के 17 जिलों में हैं, जिनमें पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय,खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना शामिल हैं. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 146 महिला और एक ट्रान्सजेण्डर उम्मीदवार शामिल हैं.


 


इस चरण में कुल 2,85,50,285 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के योग्य हैं, जिनमें 1,35,16,271 महिला और 980 ट्रान्सजेण्डर मतदाता भी शामिल है. महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 उम्मीदवार और दरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में बीजेपी के 44, जेडीयू के 34, आरजेडी के 52 उम्मीदवार, कांग्रेस के 22, सीपीआई और सीपीएम के 4-4 उम्मीदवार के अलावा रालोसपा के 33, बसपा के 31 और लोजपा के 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बिहार चुनाव से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


 


यह भी पढ़ें-


 


बिहार चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच एक तिहाई सीटों पर वोटिंग आज, तेजस्वी-तेजप्रताप समेत कई दिग्गज के भाग्य का फैसला


 


राज्यसभा में NDA की स्थिति और मजबूत हुई, कांग्रेस अपने न्यूनतम आंकड़े पर पहुंची

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.