- हिंदी न्यूज़
-
राज्य
-
बिहार
Bihar Phase 3 Polling LIVE Updates: बिहार में फाइनल फेज की वोटिंग खत्म, शाम छह बजे तक 54.57% मतदान
Bihar Phase 3 Polling LIVE Updates: बिहार में फाइनल फेज की वोटिंग खत्म, शाम छह बजे तक 54.57% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. इस चरण में विधानसभा के स्पीकर और राज्य मंत्रिमंडल के 12 सदस्यों समेत 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिन 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाले हैं, उनमें से काफी सीटें उत्तर बिहार में और राज्य में गंगा नदी के उत्तर में स्थित हैं. चुनाव से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ पर.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
07 Nov 2020 06:31 PM
बिहार विधानसभा के तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. नतीजों के लिए 10 नवंबर का इंतजार है. नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़ बिहार चुनाव का एग्जिट पोल लेकर हाजिर है. शाम साढ़े छह बजे एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा आएगा. एबीपी न्यूज़ टीवी के साथ साथ आप सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एग्जिट पोल की कवरेज देख सकते हैं.
बिहार चुनाव के आखिरी दौर के सिर्फ आखिरी दो घंटे बचे है. एक घंटे बाद बिहार के तीसरे चरण के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. तीसरे चरण में 78 सीटों पर 1204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं वोटर. 3 बजे तक 46 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. कई दिग्गजों की साख दांव पर है. नीतीश को अपने 15 साल के कामकाज का जवाब मिलने वाला है तो लालू के जंगलराज की छवि से बाहर निकलने की छटपटाहट दिखा रहे तेजस्वी को जनता कितना पसंद करती है, ये भी साफ हो जाएगा. वोटिंग में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. कटिहार में 100 साल के बुजुर्ग ने अपने हौसले से लोकतंत्र को सलाम किया है. बुजुर्ग को चारपाई पर पोलिंग बूथ तक लाया गया. मतदान केंद्रों पर कोरोना के नियमों का भी पूरा ख्याल रखा गया.
सहरसा विधानसभा के जिला परिषद आदर्श मतदान केंद्र पर लोगों में मतदान को लेकर खासे उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी दौरान जहां बुजर्ग विकलांग पुरुष व विकलांग महिलाओं ने विकास के नाम पर डाले अपना मत तो वहीं एक युवा अपने पिता के चिता को चार दिन पूर्व आग देने के बाबजूद अपना मताधिकार का प्रयोग करने जिलापरिषद के आदर्श मतदान केंद्र पर पहुंचे. वहीं कुछ युवा ने कहा की दस साल पर केंद्र बदलते है और 15 साल पर स्टेट को बदलेंगे. अंत में उन्होंने कहा कि हिसाब न बही केसरी जो कहे सही, कहने का मतलब साफ था कि युवाओं ने इस बार मन बना लिया है कि स्टेट की सरकार पर उन्हें क्या फैसला करना है.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक पश्चिमी चंपारण की विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में 35.81 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 34.62 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 31.51 प्रतिशत, मधुबनी में 34.59 प्रतिशत, सुपौल में 35.73 प्रतिशत और अररिया में 32.79 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इसी प्रकार से किशनगंज जिले के विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में 34.45 प्रतिशत, पूर्णिया में 37.23 प्रतिशत, कटिहार में 35.34 प्रतिशत, मधेपुरा में 33.93 प्रतिशत, सहरसा में 37.58 प्रतिशत, दरभंगा में 26.58 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 40.15 प्रतिशत, वैशाली में 37.99 प्रतिशत और समस्तीपुर में 34.16 प्रतिशत मतदान हुआ.
बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय एवं अंतिम चरण के लिए शनिवार को हो रहे मतदान के तहत दोपहर एक बजे तक 34.82 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए शनिवार सुबह मतदान प्रारंभ हो गया, जहां 2.35 करोड़ मतदाता 1,204 उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला करेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान आरंभ होने के बाद शनिवार को राज्य के मतदाताओं का आह्वान किया कि वे मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोकतंत्र को मजबूत करें. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से अपील है कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करें.’’
बिहार में चल रही तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग में सुबह 11 बजे तक 19.74% वोटिंग हुई है. अगल अलग जिलों की बात करें तो पश्चिम चपारण-19.4%
पूर्व चंपारण- 20.16%,
सीतामड़ी -19.71%,
मधुबनी- 20.20%,
सुपौल-21.06%,
अररिया - 24.87%,
किशनगन- 19.63%,
पूर्णिया- -20.51%,
कटिहार-17.77%,
माधपुरा - 18.77%,
दरभंगा- 13.23%,
मुजफ्फरपुर -19.82%,
वैशाली- 24.58% और समस्तीपुर में 7.51% वोटिंग हुई है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ''नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं. वो अपनी पारी खेल चुके हैं. अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए. बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी. इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी.''
बिहार: पूर्व MP आनंद मोहन की पत्नी, सहरसा से RJD उम्मीदवार लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 में मतदान किया. उन्होंने कहा, "शासन और प्रशासन मतदान को डिस्टर्ब कर रहे हैं. जहां 7बजे से मतदान होना था वहां 9बजे शुरू किया गया. मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है. हम चुनाव आयोग को फैक्स करेंगे."
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके सभी से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने लिखा है, ''बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है. इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. वोट करें. आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा.
बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "मेरी यही अपील है लोगों से कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं. विकास के लिए मतदान करें.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 9 बजे तक 7.69% मतदान हुआ. आज अंतिम चरण में बिहार विधानसभा की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है.
सीतामढ़ी के रीगा में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब हो गई है. यहां लोग मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े हैं.
इस अंतिम चरण के मतदान पर तमाम राजनैतिक दलों की साख दांव पर लगी है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावे वर्तमान सरकार के 11 मंत्रियों विनोद नारायण झा, महेश्वर हजारी, नरेन्द्र नारायण यादव, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, सुरेश शर्मा लक्ष्मेश्वर राय, विजेन्द्र प्रसाद यादव, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि, रमेश ऋषिदेव, समेत 1204 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद.
बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हुए, दरभंगा में मतदान के लिए खड़े लोग. मतदान के लिए आए लोग कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं.
पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. पप्पू यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव ईडी से बचने के लिए कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लेते. तेजस्वी सिर्फ नीतीश का ही नाम लेते रहते हैं. ये बीजेपी की पटकथा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, ''बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें.
तीसरे चरण की वोटिंग से पहले लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि जिस तरह से लोग 'बिहार पहले, बिहारी पहले' से जुड़ रहे हैं, मेरा मानना है कि इस चरण में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा. एक बात बहुत स्पष्ट है कि नीतीश कुमार जी कभी सीएम नहीं बनेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान केंदों पर अभी कम लोगों की संख्या है, लेकिन जैसे जैसे सूरज खिलेगा, लोगों की भीड़ वोट करने के लिए आने लगेगी.
बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में मतदान हो रहा है. जिसके तहत प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर और दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को हो चुका है. अब आज सात नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है.
मतदान संबंधित किसी भी गड़बड़ी की सूचना के लिए राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के कार्यालय में ‘स्टेट कॉल सेंटर’ आज सुबह सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक कार्यरत रहेगा.
कुल 78 विधानसभा क्षेत्रों सहित बाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और चुनिंदा मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है.
बैकग्राउंड
Bihar Phase 3 Polling LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, जहां सभी निगाहे राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागबंधन के बीच कांटे के मुकाबले पर टिकी है. राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीसरे और अंतिम चरण में जिन 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है वे 15 जिलों में स्थित हैं और आज होने वाले मतदान में करीब 2.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ पर.
इस चरण में विधानसभा के स्पीकर और राज्य मंत्रिमंडल के 12 सदस्यों समेत 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिन 78 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाले हैं, उनमें से काफी सीटें उत्तर बिहार में और राज्य में गंगा नदी के उत्तर में स्थित है. इनमें से कई सीटें कोसी-सीमांचल क्षेत्र में स्थित है, जहां एनडीए और महागठबंधन की लड़ाई में एआईएमआईएम नेता ओवैसी का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है.
हैदराबाद के सांसद ओवैसी की पार्टी ने मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी वाले इस इलाकों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं और सघन चुनाव प्रचार किया है. कोसी सीमांचल क्षेत्र पूर्व सांसद पप्पू यादव के प्रभाव का इलाका भी माना जाता है जहां यादव समुदाय की अच्छी खासी संख्या है.
पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिये पूरा जोर लगा रही है और राष्ट्रीय जनता दल के समक्ष यह साबित करने का प्रयास कर रही है कि उसे यादवों का समर्थन प्राप्त है. पूर्व के दो चरणों की तरह तीसरे और अंतिम चरण में भी चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा)कई सीटों पर चुनावी मैदान मे हैं. लोजपा इस चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है और वह राजग खासतौर पर जेडीयू का खेल खराब करने की भूमिका में दिख रही है.