पटना: नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. एक के बाद एक मंत्री विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार सरकार में पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान से जुड़ा हुआ है. मंत्री पर अपने बेटे को नल जल योजना की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए भेजने का आरोप है. हालांकि, मंत्री इन बातों को बेबुनियाद बता कर पल्ला झाड़ते नज़र आ रहे हैं.
तस्वीरों के सामने आने के बाद खड़ा हो गया विवाद
दरसअल, मंगलवार को पीएचईडी मंत्री के बेटे की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं, जिसमें वो नल जल योजना की जांच के लिए बनाए गए जांच दल के साथ दिख रहे थे. तस्वीरों के सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया. विपक्ष ने सदन में ये मुद्दा उठाया और जमकर हंगामा किया. इधर, मामले को तूल पकड़ता देख पीएचईडी मंत्री ने पूरे मामले में सफाई दी है.
मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि मेरे चार बेटे हैं और चारों अपने-अपने रोजगार में लगे हुए हैं. बीते दिनों जब मैं जांच के लिए पदाधिकारियों के साथ पूर्णिया जा रहा था, तब जलाल गढ़ में मेरी गाड़ी को ट्रक ने ठोकर मार दी, जिसके बाद मेरा ड्राइवर और गार्ड घायल हो गए. ऐसे में मैंने बेटे को घर की गाड़ी लेकर आने को कहा. उसके साथ ही, मैं पूर्णिया पहुंचा.
एक्सिक्यूटिव नहीं चाह रहे थे कि जांच हो
मंत्री की मानें तो जांच के दौरान उनका बेटा कहीं नहीं था. वह गाड़ी चला रहा था. उनके साथ पदाधिकारी, चीफ इंजीनियर, एक्सिक्यूटिव थे और एक्सिक्यूटिव नहीं चाह रहे थे कि जांच हो, क्योंकि जांच होता तो वह पकड़े जाते. एक्सिक्यूटिव ने तो इतना तक कह दिया कि उन्हें नाव पर चढ़ना होगा, जिसके बाद वो नाव पर चढ़े और जांच किया.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ये पता चला कि 10-10 किलो मीटर तक कोई काम नहीं हुआ है और वह पेपर पर गलत रिपोर्ट देते हैं. इस बात के सामने आने के बाद उन्होंने सारे पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी और फिर वहां से चले गए. उनका बेटा बेटा पीछे से आया. इसी दौरान जब रास्ते में वो चाय पीना उतरा तो, दूर से फ़ोटो क्लिक कर लिया गया और फिर उसे वायरल कर दिया गया. मंत्री की मानें तो कार्रवाई के डर से उन लोगों ने यह काम किया है, जिसने फोटो खींची है, उस पर मंत्री कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें -
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, बिना किसी परीक्षा के अगले क्लास में प्रमोट किए जाएंगे 8वीं तक के छात्र
दरभंगा AIIMS का अलग जमीन पर होगा निर्माण, डीएमसीएच को भी किया जाएगा अपग्रेड